रायपुर: एसएसपी प्रशांत अग्रवाल के निर्देश के बाद पुलिस ने अलग अलग जगहों से इन टिकट दलालों को पकड़ा है. कटोरा तालाब के पास से टिकटों की कालाबाजारी करते कुरूद निवासी राहुल वरयानी और आकाशवाणी आणि को पकड़ कर उनके कब्जे से 25 टिकट और पचपेड़ी नाका के पास से तन्मय जैन और अमनदीप सिंह को पकड़ कर उनके कब्जे से 19 तक टिकट जब्त किए गए हैं. इनके खिलाफ पुलिस ने प्रतिबंधित धाराओं के तहत कार्रवाई की है. यह सभी कारोबारी घरानों से ताल्लुक रखने वाले युवक हैं. गंज क्षेत्र के अलग-अलग स्थानों में टिकटों की कालाबाजारी करते 5 लोगों को पुलिस ने पकड़ा है. इनके पास से भी टिकट जब्त किए गए हैं. इस तरह पुलिस ने कुल 9 बदमाशों के पास से 66 टिकट जब्त किया है.
India vs New Zealand भारत के तीसरे बड़े क्रिकेट स्टेडियम में आज भारत न्यूजीलैंड वनडे मैच
क्रिकेट संघ के मैदान में हो रही थी कालाबाजारी: सोशल मीडिया में कुछ वीडियो वायरल हो रहे हैं. जिसमें स्टेट क्रिकेट संघ के मैदान के बाहर ही टिकट बेचा जा रहा था. छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ के स्टेडियम के पास दो युवक फोन पर लोगों को टिकट के दाम बता रहे थे. इसका वीडियो भी तेजी से वायरल हो रहा है. हालांकि पुलिस ने क्रिकेट संघ के मैदान के बाहर टिकट की बिक्री करने वाले आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया है.
Weather Today Chhattisgarh दक्षिण पूर्वी हवाओं से अगले दो दिनों में बढ़ेगा न्यूनतम तापमान
क्या कहते हैं अफसर:सिटी एएसपी अभिषेक माहेश्वरी ने कहा कि "शहर में टिकटों की कालाबाजारी करने वालों के ऊपर पुलिस कार्रवाई कर रही है. पुलिस ने 9 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. उनके कब्जे से 66 टिकट भी जब्त किए हैं. जबकि है उनके खिलाफ प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की जा रही है"