छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

India vs New Zealand भारत के तीसरे बड़े क्रिकेट स्टेडियम में आज भारत न्यूजीलैंड वनडे मैच

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में भारत और न्यूजीलैंड के बीच आज दूसरा वनडे मुकाबला खेला जाएगा. मैच दोपहर डेढ़ बजे से शुरू होगा. भारतीय टीम इस मैच में जीत दर्ज कर सीरीज में अजेय बढ़त बनाना चाहेगी. वहीं दूसरी तरफ की भी टीम दूसरे वनडे को जीतकर सीरीज बचाने के लिए मैदान पर उतरेगी. दोनों टीमों के बीच इस मैच में कड़ी टक्कर देखने को मिल सकती है. IND vs NZ 2nd ODI

IND vs NZ 2nd ODI cricket match
भारत न्यूजीलैंड वनडे सीरीज का दूसरा मैच रायपुर में

By

Published : Jan 21, 2023, 7:33 AM IST

Updated : Jan 21, 2023, 9:24 AM IST

रायपुर:शहीद वीरनारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में पहली बार अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच होने जा रहा है. यह मैच भारत और न्यूजीलैंड के बीच आज खेला जाना है. जिसे लेकर प्रदेशवासियों सहित देशभर के खेल प्रेमियों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है. लेकिन इसके पहले भी इस मैदान पर कई क्रिकेट मैच का आयोजन हो चुका है हालांकि वह अंतरराष्ट्रीय नहीं था फिर भी उन क्रिकेट मैच के दौरान लोगों का काफी अच्छा रिस्पांस देखने को मिला है. खेल प्रेमियों में काफी उत्साह का माहौल था.

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर स्थित अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम भारत का तीसरा सबसे बड़ा मैदान है. इसका उद्घाटन साल 2008 में किया गया था तब से लेकर अब तक इस मैदान में कब-कब कौन-कौन से कितने मैच हुए हैं. उसका कैसा रिस्पॉन्स रहा. साथ ही इस मैदान में 2008 से लेकर अब तक कौन-कौन से कीर्तिमान स्थापित किए.

IND vs NZ ODI Series: रायपुर वनडे के लिए दोनों टीमों ने की जमकर प्रैक्टिस,कीवियों को पटखनी देने के लिए टीम इंडिया तैयार

शहीद वीरनारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में अब तक हुए मैच

रायपुर के शहीद वीरनारायण सिंह मैदान में साल 2013 में आइपीएल के दो मैच खेले गए थे. इसके अलावा साल 2015 में दूसरी बार यहां आइपीएल व 2016 में घरेलू रणजी ट्राफी के मैच खेले गए थे. मुश्ताक अली टी-20 और टी-20 चैलेंजर ट्राफी के मैच भी खेले गए हैं.

2010 में खेला गया था पहला क्रिकेट मैच:रायपुर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम या शहीद वीरनारायण सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में पहला मैच 2010 खेला गया था. इस दौरान कनाडा की टीम यहां पर छत्तीसगढ़ राज्य टीम के साथ अभ्यास मैच खेलने के लिए आई थे. खास बात यह है कि रायपुर का यह स्टेडियम दिल्ली कैपिटल्स का दूसरा होम ग्राउंड है. हालांकि स्टेडियम किसी आइपीएल फ्रेंचाइजी का घरेलू मैदान नहीं है, लेकिन दिल्ली डेयरडेविल्स ने इस स्टेडियम में अपने कुछ घरेलू मैच खेले हैं.

दो बार हो चुका है रोड सेफ्टी वर्ल्ड क्रिकेट सीरीज:रायपुर में 2022 अक्टूबर माह में रोड सेफ्टी वर्ल्ड क्रिकेट सीरीज मैच खेला गया था. फाइनल मुकाबला जीतकर इंडिया लीजेंड्स ने एक बार फिर से सीरीज पर कब्जा किया था. इंडिया ने श्रीलंका को 33 रनों से हराया था. यह मैच रायपुर के शहीद वीरनारायण सिंह स्टेडियम में खेला गया था. पिछले साल हुए सीरीज भी छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में ही खेला गया था. जिसमें फाइनल मुकाबला भी इंडिया लीजेंड्स ने जीता था.

भारत का तीसरा सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियमनरेन्द्र मोदी स्टेडियम, गुजरात (1.10 लाख) और ईडन गार्डन, कोलकाता (68 हजार) के बाद भारत का तीसरा बड़ा क्रिकेट स्टेडियम नवा रायपुर अंतराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम है. इसे भारत के सबसे खूबसूरत क्रिकेट स्टेडियमों में से एक माना जाता है, जिसमें खिलाड़ियों और प्रशंसकों के लिए अत्याधुनिक सुविधाएं उपलब्ध हैं. इस स्टेडियम में 65,000 दर्शकों के बैठने की क्षमता है.

Last Updated : Jan 21, 2023, 9:24 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details