रायपुर : छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में होने वाले अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच को लेकर लोगों में खासा उत्साह है. क्योंकि पहली बार नवा रायपुर के शहीद वीर नारायण स्टेडियम में अंतरराष्ट्रीय मैच भारत न्यूजीलैंड के बीच होना है. यह मैच 21 जनवरी को होगा. लोगों में मैच की दीवानगी का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि 4 घंटे के भीतर ही 500 रुपये वाले सारे टिकट बिक गए. बुधवार की शाम 4 बजे पेटीएम पर ऑनलाइन टिकटों की बिक्री शुरू हुई थी. यह टिकटें महज 4 घंटे में ही बिक गई है.
1500 स्टूडेंट्स के लिए था रिजर्व :छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ के मुताबिक 500 रुपये वाले 2500 टिकट थे. ये सारे टिकट महज 4 घंटे के भीतर ही बिक गए हैं. इन 2500 सीटों में से 1500 सीटें स्टूडेंट्स के लिए रिजर्व किया गया था. बड़ी संख्या में स्टूडेंट्स ने भी टिकटें खरीदी है. स्टूडेंट्स कब लिए 300 रुपये दर निर्धारित किया गया था. 14 जनवरी से आरडीसीए ग्राउंड वीआईपी चौक से ऑफलाइन टिकट मिलना शुरू हो जाएगा. जिसमें दर्शक आरडीसीए ग्राउंड पहुंचकर सीधे टिकट खरीद सकते हैं.
स्टेडियम में 65 हजार क्षमता :वीर शहीद नारायण सिंह स्टेडियम की क्षमता 65000 है. 21 जनवरी को होने वाले अंतरराष्ट्रीय वनडे मैच की टिकट की बिक्री भी शुरू हो गई है. टिकट 500 रुपये से शुरू है और 1000, 1250 और 1500 रुपए में मिलेंगे. इसके अलावा सिल्वर टिकट 5000 गोल्ड 6000 और प्लैटिनम टिकट 7500 में मिलेगा." कारपोरेट बॉक्स की एक सीट का रेट 10000 रखा गया है, इस बॉक्स के लिए केवल 20 सीट निर्धारित की गई है.
IND NZ Cricket Match in Raipur : भारत न्यूजीलैंड मैच देखना चाहते हैं तो जल्द ले लें टिकट, 500 रु वाले टिकट खत्म
छत्तीसगढ़ के शहीद वीर नारायण सिंह क्रिकेट स्टेडियम में भारत और न्यूजीलैंड 21 जनवरी को आमने सामने होंगे.दूधिया रौशनी में खेले जाने वाले मुकाबले का क्रेज इसी बात से लगाया जा सकता है कि महज 4 घंटे में ही 500 रुपए वाले सारे टिकट्स बिक गए.इन टिकटों की बिक्री 11 जनवरी से शुरु की गई थी.इस मुकाबले के लिए फूड स्टॉल्स के रेट भी तय कर दिए गए हैं.All tickets of Rs 500 sold
ये भी पढ़ें- भारत न्यूजीलैंड मुकाबले के लिए स्टूडेंट्स को छूट
मैच वाले दिन स्टॉल्स का रेट तय :मैच शुरु होने से पहले फूड स्टॉल्स का भी रेट तय किया गया है. स्टेडियम में यदि आपको पीने का पानी पीना है तो इसके लिए आपको जेब ढ़ीली नहीं करनी पड़ेगी.क्योंकि स्टेडियम में आरओ का पानी फ्री मिलेगा. लेकिन स्नैक्स के दाम थोड़े आपको चौंका सकते हैं.क्योंकि रायपुर क्रिकेट स्टेडियम में दो समोसे का रेट 50 रुपए, पेटीस 30 रुपए, दो कचौड़ी 40 रुपए,सैंडविच 50 रुपए, बिरयानी का एक पैकेट 150 रुपए और यदि आपको छोले के साथ चावल खाने हैं तो 100 रुपए चुकाने होंगे.