छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

रायपुर: इंद्रावती भवन में कोरोना का कहर, संयुक्त मोर्चा ने की दफ्तर को 14 दिन बंद रखने की मांग

मंत्रालय महानदी भवन और तमाम विभागों के विभागाध्यक्ष कार्यालय इंद्रावती भवन में लगातार कोरोना संक्रमण के मामले सामने आ रहे हैं. इसे लेकर संयुक्त मोर्चा के आह्वान पर प्रदर्शन किया जा रहा है. संयुक्त मोर्चा ने मांग की है कि इंद्रावती भवन 14 दिन के लिए बंद किया जाए.

incresing corona cases in indrawati bhavan raipur
इंद्रावती भवन में कोरोना का कहर

By

Published : Sep 2, 2020, 2:58 PM IST

रायपुर: प्रदेश में सरकारी विभागों के संचालन के लिए सबसे बड़ा मुख्यालय माना जाने वाला मंत्रालय महानदी भवन और तमाम विभागों के विभागाध्यक्ष कार्यालय इंद्रावती भवन में भी लगातार कोरोना वायरस के मरीज मिल रहे हैं. भवन के एक कर्मचारी की कोरोना से मौत भी हो गई है. कोरोना इमरजेंसी के दरमियान इन प्रदेश के मुख्यालय दफ्तरों में अधिकारी कर्मचारी लगातार काम करते रहे हैं. कोरोना ने बड़े पैमाने पर मंत्रालय में भी अपनी पैठ बना ली है.

मछली पालन विभाग, स्वास्थ्य विभाग, राजस्व विभाग, पशुपालन विभाग समेत अन्य कई विभागों से 70 से ज्यादा कर्मचारियों में कोरोना संक्रमण के मामले सामने आए हैं. इसे लेकर मंत्रालय कर्मचारी संघ राजपत्रित अधिकारी संघ ने अब सरकार से मांग की है कि अधिकारियों और कर्मचारियों को सोशल डिस्टेंसिंग के साथ ही ड्यूटी पर लगाया जाए.

रायपुर नगर निगम मुख्यालय में मिले 9 कोरोना पॉजिटिव मरीज, मचा हड़कंप

इसे लेकर इंद्रावती भवन में संयुक्त मोर्चा के आह्वान पर प्रदर्शन किया जा रहा है. संयुक्त मोर्चा ने मांग की है कि इंद्रावती भवन 14 दिन के लिए बंद किया जाए. इतना ही नहीं अधिकारियों और कर्मचारियों की एक चौथाई ड्यूटी लगाई जाए. संयुक्त मोर्चा के लोगों का कहना है कि शुरुआत में कर्मचारियों को मंत्रालय में 40 फीसदी उपस्थिति पर ही ड्यूटी में लगाई जा रही थी, लेकिन बाद में 100 प्रतिशत कर्मचारियों को एक साथ ड्यूटी पर लगा दिया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details