रायपुर: प्रदेश में सरकारी विभागों के संचालन के लिए सबसे बड़ा मुख्यालय माना जाने वाला मंत्रालय महानदी भवन और तमाम विभागों के विभागाध्यक्ष कार्यालय इंद्रावती भवन में भी लगातार कोरोना वायरस के मरीज मिल रहे हैं. भवन के एक कर्मचारी की कोरोना से मौत भी हो गई है. कोरोना इमरजेंसी के दरमियान इन प्रदेश के मुख्यालय दफ्तरों में अधिकारी कर्मचारी लगातार काम करते रहे हैं. कोरोना ने बड़े पैमाने पर मंत्रालय में भी अपनी पैठ बना ली है.
मछली पालन विभाग, स्वास्थ्य विभाग, राजस्व विभाग, पशुपालन विभाग समेत अन्य कई विभागों से 70 से ज्यादा कर्मचारियों में कोरोना संक्रमण के मामले सामने आए हैं. इसे लेकर मंत्रालय कर्मचारी संघ राजपत्रित अधिकारी संघ ने अब सरकार से मांग की है कि अधिकारियों और कर्मचारियों को सोशल डिस्टेंसिंग के साथ ही ड्यूटी पर लगाया जाए.