छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

रायपुर: लोगों की थाली से गायब होते पकवान, लॉकडाउन खुलते ही सब्जियों के भाव ने छुआ आसमान - Vegetable prices in Raipur

जानिए 30 सितंबर को राजधानी में सब्जियों के दाम.

increasing-rate-of-vegetables-and-fruits-in-raipur
छत्तीसगढ़ में सब्जियों के दाम

By

Published : Sep 30, 2020, 12:38 PM IST

रायपुर: छत्तीसगढ़ में बढ़ते कोरोना संक्रमण के कारण एक हफ्ते का लॉकडाउन लगाया गया था. लॉकडाउन खुलने के बाद से सब्जियों के भाव में उछाल देखा गया. प्याज के बढ़े दाम ने जहां लोगों की आंखों में आंसू ला दिए हैं, वहीं आसमान छूते सब्जियों के दाम ने गरीबों की थाली से इसे गायब कर दिया है. सब्जियों के भाव में उछाल ने आम लोगों का जीना मुहाल कर दिया है. टमाटर की बढ़ी कीमतों से आम जनता काफी परेशान है. देखिए राजधानी रायपुर में फल और सब्जियों के आज के दाम.

सब्जियों के नाम दाम (प्रति किलो)
टमाटर 60 रुपये
बैंगन 60 रुपये
करेला 100 रुपये
पत्ता गोभी 60 रुपये
लौकी 40 रुपये
कद्दू 40 रुपये
कुंदरू 60 रुपये
शिमला मिर्च 60 रुपये
बरबटी 120 रुपये
भिंडी 80 रुपये
सेमी बींस 80 रुपये
सब्जियों के नाम दाम (प्रति किलो)
अदरक 160 रुपये
हरी मिर्च 160 रुपये
पत्तेदार सब्जियां 80 रुपये
धनिया पत्ती 200 रुपये
फूल गोभी 100 रुपये
गांठ गोभी 100 रुपये
खीरा ककड़ी 40 रुपये
अरबी कोचई 40 रुपये
मुनगा 120 रुपये
लहसुन 160 रुपये
सब्जियों के नाम दाम (प्रति किलो)
प्याज 60 रुपये
आलू 70 रुपये
तरोई 80 रुपये
परवल 100 रुपये
नीबू 10 रुपये (2 नग)
फलों के नाम दाम (प्रति किलो)
पाइनएप्पल 80 रुपये (1 पीस)
नाशपाती 80 रुपये
सेब 140 रुपये
अनार 100 रुपये
केला (पक्का) 40 रुपये दर्जन
केला (कच्चा) 40 रुपये दर्जन

ABOUT THE AUTHOR

...view details