रायपुर: DKSH (दाऊ कल्याण सिंह सुपरस्पेशलिस्ट अस्पताल) में लागतार बढ़ रहे मौत के आंकड़ों को देखते हुए डायरेक्टरी ऑफ मेडिकल एजुकेशन की टीम ने समीक्षा बैठक की. जिसमें अस्पताल में बढ़ रहे मौत के आंकड़ों को कम करने के लिए जरूरी निर्देश दिए गए.
रायपुर: DKS में लगातार बढ़ रहे मौत के आंकड़े, अब तक नहीं बनी डेथ रिव्यू कमेटी - समीक्षा बैठक
दाऊ कल्याण सिंह सुपरस्पेसलिस्ट अस्पताल में दिसंबर में मृत्यु दर 25.6 प्रतिशत, जनवरी में 20.3 प्रतिशत, फरवरी में 29.4 प्रतिशत, मार्च में 32.8 प्रतिशत और अप्रैल में 29.8 प्रतिशत रही.
दरअसल, दिसंबर में मृत्यु दर 25.6 प्रतिशत, जनवरी में 20.3 प्रतिशत, फरवरी में 29.4 प्रतिशत, मार्च में 32.8 प्रतिशत और अप्रैल में 29.8 प्रतिशत रहा. जिसे लेकर एक डेथ रिव्यू कमेटी का गठन करना था, लेकिन आज तक इसपर कोई काम नहीं हुआ. जिसके बाद अस्पताल प्रबंधन के साथ डायरेक्टरी ऑफ मेडिकल एजुकेशन ने एक समीक्षा बैठक ली.
बताते हैं कि DKS अस्पताल में मरीजों को प्राथमिक उपचार के लिए भी कई चक्कर लगाने पड़ते हैं. इसके कारण भी कई बार मृतकों की संख्या में इजाफा होता है.