रायपुर: ईटीवी भारत की टीम ने कुछ लड़कियों से बातचीत की. जिसमें लड़कियों ने कई दिलचस्प बातें साझा की. छत्तीसगढ़ का यह पहला इंटरनेशनल मैच है. इसलिए फैंस में मैच को लेकर एक्साइटमेंट कुछ ज्यादा है.
"फ्री टाइम में क्रिकेट देखती थी":मनीषा साहू ने बताया कि "13 साल की उम्र से ही क्रिकेट बहुत पसंद है. इंडियन क्रिकेट टीम में विराट कोहली मेरे फेवरेट प्लेयर हैं. फ्री टाइम में जब मैं क्रिकेट देखती थी तो सिर्फ विराट कोहली के लिए ही क्रिकेट देखना पसंद करती थी. लेकिन धीरे धीरे क्रिकेट के प्रति मेरी रुचि बढ़ने लगी. न्यूजीलैंड और इंडिया के मैच में मेरा पूरा पूरा सपोर्ट इंडिया को है और मुझे पूरी उम्मीद है कि इंडिया ही जीतेगाी."
पहले मजबूरी में क्रिकेट मैच देखना पड़ता था:डिम्पल ने बताया कि "मैं कॉलेज टाइम के फर्स्ट ईयर से क्रिकेट देखती हूं. पहले जब क्रिकेट मैच चलता था तो घर में मेरे पापा टीवी का रिमोट किसी को भी नहीं देते थे. जब भी कोई सीरियल या कोई गाने सुनने के लिए रिमोट चाहिए होता था तो पापा रिमोट नहीं दिया करते. इसलिए हमें भी मजबूरी में क्रिकेट मैच देखना पड़ता था. पहले मैं क्रिकेट मैच बिना किसी इंटरेस्ट से देखती थी लेकिन देखते-देखते मेरा इंटरेस्ट क्रिकेट में आया. मेरी दीवानगी इस हद तक बढ़ गई कि अब मैं स्टेडियम की टिकट खरीद कर स्टेडियम में जाकर क्रिकेट देखना पसंद करती हूं."
यह भी पढ़ें: Chahal TV: चहल ने दिखाया रायपुर में TeamIndia के ड्रेसिंग रूम का नजारा
मेरा फेवरेट प्लेयर विराट कोहली:आयुषी ने बताया कि "क्रिकेट देखने के लिए मुझे किसी ने भी फोर्स नहीं किया. मैं अपनी मर्जी से क्रिकेट में अचानक रुचि लेने लगी. मैंने देखना शुरू किया कि क्रिकेट कैसे देखते हैं. उसमें कितने प्लेयर होते हैं. कितने विकेट होते हैं. यह सारी बातें मुझे मेरे छोटे भाई ने बताया. मेरा फेवरेट प्लेयर विराट कोहली हैं." इन सारी महिलाओं से बात करने के बाद एक ही बात सामने आती है कि अब लड़कियां क्रिकेट देखने में अपनी रुचि दिखा रही हैं. यही कहा जा सकता है कि लड़कियां किसी भी क्षेत्र में किसी भी रुचि के चित्र में लड़कों से पीछे नहीं हैं.