छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

छत्तीसगढ़: भयावह हो रही कोरोना की स्थिति, रोजाना बढ़ रहे मौत के आंकड़े - छत्तीसगढ़ में कोरोना के केस

छत्तीसगढ़ में कोरोना के आंकड़े लगातार बढ़ते जा रहे हैं. कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 19,333 हो गई है.

increasing corona cases in chhattisgarh
छत्तीसगढ़ में बढ़ रहे कोरोना के आंकड़े

By

Published : Dec 2, 2020, 1:49 PM IST

रायपुर: प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में एक बार फिर बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. पिछले 24 घंटों में कोरोना के आंकड़ों की बात की जाए, तो प्रदेश में 1,893 नए संक्रमित मरीज मिले हैं. वहीं 31 लोगों की मौत हुई है. इसके साथ ही प्रदेश में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 19,333 हो गई है.

प्रदेश में रोजाना नए कोरोना संक्रमित मिल रहे हैं. वहीं मौतों की स्थिति भी लगातार बढ़ती जा रही है. स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी बुलेटिन पर नजर डालें, तो प्रदेश में जितनी भी मौत हुई है, उनमें से सिर्फ 7 जिलों में ही 70 फीसदी मौतें हुई हैं. खासकर नवंबर महीने में 50,052 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं. वहीं 760 लोगों की मौतों की पुष्टि भी हुई है.

राजनांदगांव में तेजी से बढ़ रहे कोरोना के मरीज, स्वास्थ्य विभाग ने जताई चिंता

लगातार बढ़ रहे कोरोना के आंकड़े

आंकड़ों के मुताबिक, अक्टूबर में 1,144 मौतों की पुष्टि हुई थी. वहीं इसी महीने में 23 हजार से ज्यादा नए कोरोना संक्रमित मिले थे, लेकिन मौतें अक्टूबर से ज्यादा नवंबर में हुई हैं. राजधानी रायपुर, दुर्ग, रायगढ़, बिलासपुर, जांजगीर-चांपा, राजनांदगांव और बलौदाबाजार से 1,989 कोरोना संक्रमितों की जान गई है. इसके अलावा दूसरे राज्यों के 45 लोगों की छत्तीसगढ़ में मौत हुई है. कोरोना से कुल मौतों की बात की जाए, तो रायपुर में 22.9 फीसदी और दुर्ग में 17.9 फीसदी मौतें हुई हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details