रायपुर:बजट में पेट्रोल और डीजल पर उत्पादन शुल्क में प्रति लीटर एक रुपये की बढ़ोतरी, एक रुपए रोड एंड इंफ्रॉस्ट्रक्चर सेस लगाने के बाद कीमतें बढ़ गई हैं. पेट्रोल की कीमत में 2 रुपये 32 पैसे और डीजल के दाम में 2 रुपये 44 पैसे की बढ़ोतरी हुई है. कीमतें बढ़ने से लोग नाराज हैं.
कीमतें बढ़ने के बाद रायपुर में पेट्रोल 71.45 रुपये प्रति लीटर और डीजल 70.04 रुपये प्रति लीटर की दर से बिक रहा है. अगर पेट्रोल और डीजल की कीमतों की तुलना करें तो इसमें महज 1 रुपये 40 पैसे का अंतर रह गया है. बता दें कि शुक्रवार को आम बजट में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने पेट्रोल और डीजल पर एक रुपये सेस लगाने की घोषणा की थी.