दिवाली में हीरा जड़ित गणेश लॉकेट की बढ़ी डिमांड, मध्यमवर्गीय लोगों की जेब में समा जाए उतना है दाम - Increased demand for diamond studded Ganesh locket
इस बार दिवाली में हीरे कि खरीदी के लिए लोगों का रुझान ज्यादा देखने को मिल रहा है. सोने चांदी के साथ ही अब लोग हीरे के जेवरात की खरीदी भी कर रहे हैं.
गणेश लॉकेट की बढ़ी डिमांड
By
Published : Nov 2, 2021, 6:41 PM IST
|
Updated : Nov 2, 2021, 6:55 PM IST
रायपुर: दिवाली के अवसर पर सोने चांदी की खरीदी (Buy Gold Silver) तो आम है. लेकिन इस बार दिवाली में हीरे कि खरीदी के लिए लोगों का रुझान ज्यादा देखने को मिल रहा है. सोने चांदी के साथ ही अब लोग हीरे के जेवरात की खरीदी भी कर रहे हैं.
खासकर दिवाली स्पेशल के तौर पर कहा जाए तो इस बार हीरा जड़ित भगवान गणेश का लॉकेट आकर्षण का केंद्र बना हुआ है. इसकी मुख्य वजह यह भी है कि यह हीरा जड़ित गणेश लॉकेट की कीमत (Diamond Studded Ganesh Locket Price) इतनी कम है कि इसे मध्यम एवं सामान्य वर्ग के लोग भी खरीद सकते हैं. जो लीग हीरे का शौक पूरा करना चाहते हैं लेकिन पैसे की कमी है वह लोग भी इस दिवाली के पर गणेश लॉकेट (Ganesh Locket) को लेकर अपना यह शौक पूरा कर सकते हैं. हीरा जड़ित लॉकेट की कीमत मात्र 44 हजार रुपए है हालांकि है जैसे जैसे हीरा का साइज बढ़ता जाएगा इस लॉकेट की कीमत भी बढ़ती जाती है.
छत्तीसगढ़ में हीरे की कीमत
वजन
दाम
1 कैरेट
65,000
0.5 कैरेट
32,500
0.75 कैरेट
48,750
0.25 कैरेट
16,250
0.1 कैरेट
6,500
0.2 ग्राम
65,000
1.0 ग्राम
3,25,000
कोरोना के बाद दिवाली के अवसर पर सोना चांदी सहित हीरो के कारोबार में भी तेजी आई है. पिछले साल कोरोना की वजह से हीरा कारोबार ठप रहा था. उसके पहले की बात की जाए तो उस दौरान सोने चांदी का कारोबार काफी ज्यादा होता था. लेकिन हीरे की खरीदारी लोग दिवाली के अवसर पर कम ही करते थे. लेकिन इस बार हीरे की ओर भी लोगों का रुझान बढ़ा है. यही वजह है कि अब हीरे की खरीदारी इस दिवाली में काफी देखने को मिल रही है.
मध्यमवर्गीय परिवार भी खदीर सकते हैं हीरा जड़ित
उसकी मुख्य वजह यह भी है कि हीरे में भी कुछ कम रेट के अंगूठी और लॉकेट सहित अन्य जेवर भी बाजार में मौजूद है. उसके पहले लोग हीरे जड़ित अंगूठी, हार या फिर बड़े आइटम ही खरीदते थे. जिसकी कीमत लाखों और करोड़ों में होती थी. इस वजह से हाई सोसाइटी के लोग ही हीरे की खरीदारी कर पाते थे. लेकिन अब समय के साथ मध्यमवर्गीय लोग भी इस शौक को पूरा करने में जुट गए. यही वजह है कि मार्केट में सस्ते दाम पर हीरे के सामानों को भी उतारा गया है. जिस वजह से इस साल पिछले सालों की अपेक्षा हीरे का कारोबार बेहतर हो सकता है.