रायपुर: छत्तीसगढ़ के लिए चिंता का विषय है कि यहां के लोगों की जान किसी बीमारी या आतंकी घटनाओं की बजाय सड़क दुर्घटनाओं (Road Accident) में हो रही है. राज्य की सड़कें रोजाना खून से लथपथ हो रही है. कई घरों के चिराग बुझ रहे हैं. अकेले रायपुर में ही जनवरी से अगस्त महीने तक 311 लोगों की जान केवल सड़क दुर्घटना में गई है. जबकि 813 लोग घायल हुए हैं. सड़क दुर्घटनाओं से लगातार हो रही मौतें रायपुर पुलिस (Raipur Police) के लिए भी सवाल पैदा कर रही है. क्योंकि यातायात पुलिस (Traffic police) के द्वारा सड़क सुरक्षा को लेकर तमाम अभियान चलाए जा रहे हैं. बावजूद इसके सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहा है. क्योंकि अब भी सड़कों पर रफ्तार, ओवरटेक, ओवरलोड और नशा का सेवन कर ड्राइव करना बदस्तूर जारी है.
अगस्त महीने में 33 की गई जान
रायपुर में यातायात पुलिस की ओर से तमाम सुरक्षा उपायों और जागरूकता के बाद भी सड़क हादसे कम नहीं हो रहे हैं. एक तरफ जहां सड़क दुर्घटनाएं बढ़ी है. वहीं मरने वालों की संख्या में भी काफी इजाफा हुआ है. सबसे हैरानी वाली बात तो यह है कि अगस्त महीने में रायपुर में 134 सड़क दुर्घटनाएं (134 Road Accidents in Raipur) हुई है. इसमें 33 लोगों ने अपनी जान गवाई है, जबकि 92 लोग घायल हुए हैं. इसमें ज्यादातर मौतें बिना हेलमेट के बाइक चलाते वक्त दुर्घटना के शिकार हुए लोगों की हुई है.
जनवरी से अगस्त तक 1,114 दुर्घटनाएं
छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में जनवरी से लेकर अगस्त तक के दुर्घटनाओं के आंकड़े हैरान कर देने वाले हैं. क्योंकि जनवरी से अगस्त के बीच करीब 2 माह कोरोना के चलते लॉकडाउन लगा हुआ था. बावजूद हादसों के आंकड़े कम नहीं हुए. यातायात पुलिस से मिले आंकड़ों के मुताबिक जनवरी से लेकर अगस्त तक राजधानी रायपुर में 1,114 दुर्घटनाएं हुई है. जिसमें से 311 लोगों की मौत हुई है. वहीं 813 लोग दुर्घटना में घायल हुए हैं.
लोगों की लापरवाही से हो रही दुर्घटनाएं