रायपुर: छत्तीसगढ़ में एक नवंबर से धान खरीदी की शुरुआत हुई थी. करीब ढाई महीने से ज्यादा का वक्त धान खरीदी को लेकर गुजर चुका है. धान तिहार के मोर्चे पर लगातार अच्छी खबर आ रही है. अब तक प्रदेश में 23 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा की धान खरीदी हो चुकी है. कुल 115.94 लाख मीट्रिक टन धान की खरीदी छत्तीसगढ़ सरकार ने समर्थन मूल्य पर की है. किसानों को कुल 23448 करोड़ रूपए से अधिक की राशि का भुगतान किया जा चुका है. इस रिकॉर्ड को देख लग रहा है कि इस बार बीते कई सालों के रिकॉर्ड टूट जाएंगे.
कस्टम मिलिंग में भी हो रहा इजाफा: कस्टम मिलिंग में भी इजाफा देखने को मिल रहा है. अब तक 74 लाख मीट्रिक टन धान का उठाव कस्टम मिलिंग के तहत हो चुका है. साल 2023-24 में 130 लाख मीट्रिक टन धान की खरीदी हुई थी. लेकिन अभी 14 दिन धान खरीदी के और बांकी है. उससे पहले लगातार धान की खरीदी का ग्राफ चढ़ता जा रहा है.