छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

छत्तीसगढ़ में धान खरीदी में तेजी जारी, अब तक 23 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा का धान बिका - धान तिहार

Increase in paddy procurement छत्तीसगढ़ में धान खरीदी में जारी तेजी रुकने का नाम नहीं ले रही है. अब तक प्रदेश में 23 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा का धान बिक चुका है. कस्टम मिलिंग के तहत 74 लाख मीट्रिक टन धान का उठाव हो चुका है.

Increase in paddy procurement
छत्तीसगढ़ में धान खरीदी में तेजी

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jan 17, 2024, 8:42 PM IST

रायपुर: छत्तीसगढ़ में एक नवंबर से धान खरीदी की शुरुआत हुई थी. करीब ढाई महीने से ज्यादा का वक्त धान खरीदी को लेकर गुजर चुका है. धान तिहार के मोर्चे पर लगातार अच्छी खबर आ रही है. अब तक प्रदेश में 23 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा की धान खरीदी हो चुकी है. कुल 115.94 लाख मीट्रिक टन धान की खरीदी छत्तीसगढ़ सरकार ने समर्थन मूल्य पर की है. किसानों को कुल 23448 करोड़ रूपए से अधिक की राशि का भुगतान किया जा चुका है. इस रिकॉर्ड को देख लग रहा है कि इस बार बीते कई सालों के रिकॉर्ड टूट जाएंगे.

कस्टम मिलिंग में भी हो रहा इजाफा: कस्टम मिलिंग में भी इजाफा देखने को मिल रहा है. अब तक 74 लाख मीट्रिक टन धान का उठाव कस्टम मिलिंग के तहत हो चुका है. साल 2023-24 में 130 लाख मीट्रिक टन धान की खरीदी हुई थी. लेकिन अभी 14 दिन धान खरीदी के और बांकी है. उससे पहले लगातार धान की खरीदी का ग्राफ चढ़ता जा रहा है.

"छत्तीसगढ़ में समर्थन मूल्य पर 17 जनवरी 2024 तक कुल 21 लाख से ज्यादा किसानों ने धान बेची है. 115 लाख 94 हजार 323 मीट्रिक टन धान की खरीदी हो गई है. किसानों को कुल 23 हजार 448 करोड़ रूपए से अधिक का पेमेंट किया जा चुका है. कस्टम मिलिंग का भी आंकड़ा बढ़कर 74 लाख मीट्रिक टन तक पहुंच चुका है.": प्रबंधक मार्कफेड

प्रति एकड़ 21 क्विंटल धान की हो रही खरीदी: साय सरकार ने प्रति एकड़ 21 क्विंटल धान की खरीदी शुरू की. जिसके बाद किसानों की तरफ से धान खरीदी केंद्रों में लगातार धान बेचे जाने का सिलसिला शुरू हो गया. जानकारों की माने तो इस बार धान खरीदी के सारे रिकॉर्ड टूट जाएंगे. किसानों को भी धान खरीदी को लेकर काफी खुशी है.

धान खरीदी के अंतिम दिनों में एकाएक बढ़ा धान का आवाक, उठाव भी तेज
छत्तीसगढ़ में धान बोनस पर सीएम का बड़ा ऐलान, 3100 रुपए क्विंटल समर्थन मूल्य पर होगी धान खरीदी
छत्तीसगढ़ के किसानों को धान बेचने पर इतने रुपये का हो रहा फायदा !

ABOUT THE AUTHOR

...view details