रायपुर: समिति ने यह निर्णय लेने से पहले ही तीन कॉलेज का निरीक्षण कर इंफ्रास्ट्रक्चर से लेकर लेखा की जांच की थी. जिसके बाद बांकी राज्यों से कंपेयर किया गया. उसके बाद प्रत्येक व्यक्ति की औसत आय का भी ध्यान रखा गया. जिसके बाद समिति ने अंतिम निर्णय लिया. छत्तीसगढ़ में तीन निजी मेडिकल कॉलेज हैं. जिसमें बालाजी और रिम्स रायपुर में संचालित है. तीसरा मेडिकल कॉलेज शंकराचार्य भिलाई में संचालित हो रहा है. यहां पर एमबीबीएस की पढ़ाई प्राइवेट स्तर पर कराई जाती है.
"25 प्रतिशत इजाफा बड़ी बात नहीं":इस विषय को लेकर जब आईएमसी रायपुर के अध्यक्ष राकेश गुप्ता से बात की गई. तो उन्होंने अपना समर्थन इस निर्णय पर दिया. उन्होंने कहा कि "अन्य राज्यों में निजी मेडिकल कॉलेजों की फीस बहुत ज्यादा अधिक है. उसके कंपेयर में छत्तीसगढ़ में निजी मेडिकल कॉलेज की फीस बहुत ही कम ली जा रही है. जिस वजह से 25 प्रतिशत का इजाफा होना कोई बहुत ज्यादा बड़ी बात नहीं है."
"नॉर्मल फैमिली के लिए अफोर्ड कर पाना मुश्किल":ईटीवी भारत की टीम ने नीट की तैयारी कर रहे कुछ बच्चों से इस विषय पर बातचीत की और उनका फीडबैक लिया. बातचीत के दौरान रागिनी नाम की छात्रा का कहना है कि "प्राइवेट मेडिकल कॉलेज में 25 परसेंट जो फीस बढ़ाई गई है. उसके अगेंस्ट में हूं. इसे मैं डिसएग्री करती हूं. यदि 25 परसेंट फीस बढ़ाने की जगह कम कर दी जाती तो शायद हम स्टूडेंट्स को और फायदा होता. मेडिकल कॉलेज की फीस वैसे भी बहुत ज्यादा होती है. जो कि एक नॉर्मल फैमिली को अफोर्ड कर पाना बहुत मुश्किल होता है. ऐसी स्थिति में 25% का बढ़ाना सही नहीं है मैं इस के सपोर्ट में नहीं हूं."
"प्राइवेट कॉलेज की फीस एक करोड़ से ज्यादा":नीट की तैयारी कर रही छात्रा हर्षिता चौधरी का कहना है कि "प्राइवेट कॉलेज में 25 प्रतिशत फीस बढ़ी है मैं उसे डिसएग्री करती हूं. अगर यह 25 प्रतिशत की जगह 10 से 20 प्रतिशत भी फीस कम हो जाता तो नार्मल फैमिली के लिए अच्छा होता है. फैमिली वाले अपने बच्चे को प्राइवेट कॉलेज में पढ़ाने के लिए प्रिपेयर हो जाते हैं. वैसे भी प्राइवेट कॉलेज की फीस एक करोड़ से ज्यादा ही चली जाती है. अगर 25% बढ़ता है तो उसमें 5 लाख की बढ़ोतरी होती हैं. जो कि गवर्नमेंट कॉलेज के कम्पेयर में बहुत ही ज्यादा है. गवर्नमेंट कॉलेज में इससे बहुत कम फीस में एमबीबीएस की पढ़ाई प्लस इंटर्नशिप और ट्रेनिंग भी पूरी कर ली जाती है."