रायपुर: राजधानी में शुक्रवार को दिन भर मौसम साफ था. उमस और गर्मी भी कम महसूस हुई. राजधानी सहित प्रदेश के दूसरे जिलों में हल्की और गुलाबी ठंड महसूस की जा रही है. पिछले दिनों प्रदेश में भारी मात्रा में नमी आने से रात के तापमान में 3 डिग्री तक बढ़ोतरी हो गई थी. लेकिन अब धीरे-धीरे तापमान में गिरावट आनी शुरू हो गई है. मौसम विभाग के मुताबिक प्रदेश में जनवरी के प्रथम सप्ताह से ही अच्छी ठंड की शुरुआत हो जाएगी जो जनवरी के आखिरी या फरवरी के प्रथम सप्ताह तक रहेगी.
रायपुर के रात के तापमान में गिरावट, 3 डिग्री तक पहुंचा पारा - cold knock in chhattisgarh
राजधानी सहित प्रदेश के दूसरे जिलों में हल्की और गुलाबी ठंड महसूस की जा रही है. पिछले दिनों प्रदेश में भारी मात्रा में नमी आने से रात के तापमान में 3 डिग्री तक बढ़ोतरी हो गई थी.
मौसम विभाग के मौसम वैज्ञानिक एचपी चंद्रा के अनुसार प्रदेश में उत्तर पश्चिम से शुष्क हवा आने के कारण रात के तापमान में गिरावट का ट्रेंड जारी है. आकाश पूरी तरह से साफ है और सुबह के समय हल्की धुंध या फिर कोहरा भी देखने को मिल रही है. इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि हल्की और गुलाबी ठंड की शुरुआत राजधानी समेत प्रदेश के दूसरे जिलों में हो चुकी है.
शुक्रवार को रायपुर के माना एयरपोर्ट पर अधिकतम तापमान 33.6 डिग्री बिलासपुर में अधिकतम तापमान 33.4 डिग्री पेंड्रा रोड में अधिकतम तापमान 31.2 डिग्री अंबिकापुर में अधिकतम तापमान 29.3 डिग्री जगदलपुर में अधिकतम तापमान 31.7 डिग्री दुर्ग में अधिकतम तापमान 32.2 डिग्री और राजनादगांव में अधिकतम तापमान 33.5 डिग्री दर्ज किया गया. पिछले कुछ दिनों से प्रदेश में अधिकतम और न्यूनतम तापमान में धीरे धीरे गिरावट दर्ज होनी शुरू हो गई है.