कोरोना से मरने वालों की संख्या में बढ़ोतरी, नवंबर में आंकड़ा दोगुना - corona
नवंबर में कोरोना से मरने वालों की संख्या में बढ़ोतरी देखी जा रही है. यदि अब भी लोगों ने कोरोना से बचाव के लिए नियमों का पालन नहीं किया यह आंकड़ा तीन गुना तक पहुंच सकता है.
कोरोना से मरने वालों की संख्या में बढ़त
By
Published : Nov 22, 2020, 10:59 PM IST
रायपुर: राजधानी में एक बार फिर कोरोना पैर पसार रहा है. प्रदेश में जहां हर दिन कोरोना के मरीज हजार से 1500 के बीच में मिला करते थे. वहीं त्योहार के बाद यह आंकड़ा 2000 के पास पहुंच गया है. यदि नियमों का पालन नहीं किया गया तो एक फिर राजधानी में कोरोना संक्रमण का खतरा सबसे ज्यादा बढ़ जाएगा.
कोरोना से मरने वालों की संख्या में बढ़त
राजधानी में इस वक्त ICU में कोरोना मरीजों की संख्या ज्यादा है. यह स्थिति इन दिनों सभी कोविड अस्पताल में बनी हुई है. हालांकि आईसीयू में जो मरीज सामने आ रहे हैं सभी को वेंटिलेटर की आवश्यकता नहीं पड़ रही है, लेकिन ज्यादातर जो मरीज सामने आ रहे हैं. वह ज्यादा सीरियस कंडीशन में सामने आ रहे हैं. इस कारण उन्हें सीधा आईसीयू में भर्ती करना पड़ रहा है.
कोरोना अपडेट लोगों की अपने स्वास्थ्य को लेकर बरते जाने वाली लापरवाही के कारण आज कोरोना के मरीज फिर बढ़ रहे हैं. छत्तीसगढ़ में शनिवार को 2 हजार 284 नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान की गई थी. वहीं 1 हजार 277 मरीजों को स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया है. राज्य में स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज मरीजों की संख्या 1 लाख 98 हजार 316 है. वहीं एक्टिव मरीजों की संख्या 20 हजार 659 है. छत्तीसगढ़ में कोरोना की रफ्तार बेकाबू होती जा रही है. प्रदेश में अक्टूबर के महीने में कोरोना से जहां 181 लोगों की मौतें हुई. वहीं नवंबर के महीने में बीते 21 दिनों में कोरोना ने अब तक 309 लोगों को मौत की नींद सुला दिया है.
बता दें कि छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस से 2 लाख 21 हजार 668 लोग संक्रमित हो चुके हैं, वहीं अब तक प्रदेश में 2 हजार 713 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं शनिवार को कोरोना से 16 लोगों को की मौत हो गई.