रायपुर: राजधानी रायपुर में आयकर विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए रसूखदार के ठिकानों पर छापा मारा है. इसमें महापौर एजाज ढेबर सहित कई व्यापारियों के नाम शामिल है. इसके साथ ही आयकर विभाग की टीम ने एजाज ढेबर के भाई के यहां भी दबिश दी है.
बड़ी खबरः महापौर एजाज ढेबर के घर आयकर विभाग का छापा
रायपुर नगर निगम के महापौर एजाज ढेबर समेत कई बड़े व्यपारियों के घर आयकर विभाग की टीम ने छापा मारा है.
एजाज ढेबर के घर छापा
महापौर एजाज ढेबर के कटोरा तालाब स्थित घर में आयकर विभाग की टीम ने कार्रवाई की है. पुलिस फोर्स एजाज ढेबर के घर में घुस कर दस्तावेजों की छान-बीन कर रही है. इसके साथ ही आयकर विभाग की टीम ने पप्पू भाटिया, अनिल टुटेजा और कमलेश जैन के ठिकानों पर भी छापा मारा है.
सूत्रों की माने तो यह कार्रवाई आयकर विभाग की केंद्रीय टीम की ओर से की जा रही है. जिसे गोपनीय रखा गया था. छत्तीसगढ़ पुलिस और आयकर विभाग की टीम को भी इसकी जानकारी नहीं दी गई थी.
Last Updated : Feb 27, 2020, 2:42 PM IST