रायपुर:मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के प्रधान मुख्य आयकर आयुक्त ए के चौहान इन दिनों छत्तीसगढ़ प्रवास पर हैं. जहां उन्होंने विभाग से संबंधित अधिकारियों की बैठक लेकर उन्हें आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. इस बीच उन्होंने एक निजी होटल में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान पत्रकारों से भी चर्चा की.
हाई रिस्क करदाताओं के खिलाफ होगी कड़ी कार्रवाई: एके चौहान - ए के चौहान की प्रेस कॉन्फ्रेंस
मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के मुख्य आयकर आयुक्त एके चौहान ने छत्तीसगढ़ प्रवास के दौरान मीडिया से बात करते हुए कई मुद्दों पर अपनी बात रखी और हाई रिस्क करदाताओं के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के संकेत दिए.
![हाई रिस्क करदाताओं के खिलाफ होगी कड़ी कार्रवाई: एके चौहान Income Tax Commissioner AK Chauhan visits Chhattisgarh in Raipur](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-6051785-thumbnail-3x2-asd.jpg)
ए के चौहान की प्रेस कॉन्फ्रेंस
हाई रिस्क करदाताओं को तैयार रहने की हिदायत
हाई रिस्क करदाता पर होगी कड़ी कार्रवाई
ऐसे करदाता जो बड़े-बड़े ट्रांजैक्शन तो करते हैं लेकिन उसे रिटर्न में शो नहीं कर रहे हैं उन्हें हाई रिस्क करदाता कहा जाता है. जिनकी जन्मकुंडली उनके पास है मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ में 962 हाई रिस्क करदाता हैं. इनमें से 264 छत्तीसगढ़ के करदाता भी शामिल है. जिन्हें चौहान ने समय पर टैक्स जमा करने आदेश दिया है और टैक्स जमा ना किए जाने की स्थिति में सख्त कार्रवाई के लिए तैयार रहने की भी चेतावनी भी दी है.
Last Updated : Feb 12, 2020, 11:34 PM IST