रायपुर: राजधानी रायपुर में चोरों के हौसले बुलंद हो गए हैं. शहर की चारों (incidents of crime increased in raipur ) दिशाओं में घूम घूम कर चोर, चोरी की वारदात को अंजाम दे रहे हैं. सूने मकानों में धड़ाधड़ चोरी की घटनाएं होने के बाद कॉम्प्लेक्स में भी धावा बोला जा रहे है. सोनडोंगरी स्थित मीडिया सिटी के फ्लैट (Theft in flat of Media City of Sondongri) में घुसकर चोरों ने आधा दर्जन से अधिक मकानों के ताले तोड़े. जहां से नगदी समेत जेवर और घरेलू सामान चुरा लिया. इसी तरह कमल विहार इलाके ( Increasing incidents of theft in Raipur) के निर्माणाधीन मकान में करीब दो से ढाई लाख रुपये कीमत का वायर चोरी हुआ है. बढ़ती चोरी की वारदात से राजधानीवासी खौफ के साये में जीने को मजबूर हैं.
रायपुर बना क्राइम कैपिटल, पुलिस पर उठ रहे सवाल !
छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में क्राइम का ग्राफ (incidents of crime increased in raipur ) लगातार बढ़ता जा रहा है. रायपुर में लगातार हो रही वारदातों ने इसे अपराधियों का अड्डा बना दिया ( Increasing incidents of theft in Raipur) है. रायपुर के लोग अब खौफ में जीने को मजबूर हैं.
ये भी पढ़ें:रायपुर में चोरों का आतंक: विघानसभा थाना क्षेत्र में लाखों की चोरी, ठेकेदार के मकान को बनाया निशाना
चार महीने में 660 से अधिक चोरियां :राजधानी रायपुर में चोरी की वारदात से शहरवासी खौफजदा हैं. जिले के किसी न किसी थाने में हर रोज चोरी की घटनाएं दर्ज की जा रही है. इसी साल जनवरी से 30 अप्रैल तक 664 चोरियां हुई है. हालांकि पुलिस ने चोरी के कुछ मामलों में कार्रवाई की है. लेकिन बड़ी चोरियों पर पुलिस अब भी आरोपियों तक नहीं पहुंच पाई है.
क्या कहते हैं पुलिस अधिकारी:इस मामले को लेकर रायपुर पश्चिम एडिशनल एसपी आकाश राव गिरिपुंजे ने बताया कि "कुछ घरों के ताले टूटने की सूचना मिली थी. जिसके बाद तत्काल पुलिस की टीम और डॉग स्कॉड की टीम पहुंची. जिसमें से तीन मकान में कोई नहीं रह रहा था. एक मकान से प्रारंभिक जानकारी मिली है कि इलेक्ट्रॉनिक प्रेस की कुछ चीजें चोरी हुई है. पुलिस टीम मौके पर मौजूद है. जहां-जहां चोरियां हुई है वहां की तस्दीक की जा रही है. लगातार हमारी टीम पतासाजी कर रही है. इसके अलावा माना या अन्य इलाकों में भी जो चोरी की घटनाएं हुई है. उस पर भी पुलिस की टीम लगातार कार्रवाई कर रही है. हमें कुछ मामलों में सफलता भी मिली है."