छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

रायपुर : विशाखापट्टनम पैसेंजर में चाकू की नोक पर खिलाड़ियों से लूट

विशाखापट्टनम पैसेंजर में अंडर 18 क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों से लूट हुई है.

खिलाड़ियों से लूट

By

Published : Nov 19, 2019, 8:16 AM IST

Updated : Nov 19, 2019, 1:49 PM IST

रायपुर : विशाखापट्टनम पैसेंजर में भिलाई अंडर 18 क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों पर कुछ बदमाशों ने चाकू से हमला कर दिया और खिलाड़ियों के मोबाइल लूटकर फरार हो गए. आरोपियों ने रायपुर स्टेशन से महज कुछ किमी पहले वारदात को अंजाम दिया.

खिलाड़ियों से लूट

दरअसल, ये सभी खिलाड़ी महासमुंद से राज्य स्तरीय क्रिकेट टूर्नामेंट खेलकर विशाखापट्टनम पैसेंजर से रायपुर लौट रहे थे. वॉल्टियर गेट के पास त्रिमूर्ति नगर के पास सिग्नल नहीं मिलने के कारण विशाखापट्टनम पैसेंजर ट्रेन लगभग 4 घंटे आउटर पर खड़ी रही.

खिलाड़ियों से लूट

चाकू और डंडे से हमला
आउटर में खड़ी ट्रेन में 4 बदमाश चढ़े और खिलाड़ियों पर धारदार हथियार और डंडे से हमला कर दिया, जिसके बाद आरोपी तीन खिलाड़ियों के मोबाइल लूटकर फरार हो गए, जिनमें कार्तिक नायडू, वैभव और सुमित शामिल हैं.

पढ़ें : 20 नवंबर को होगी अंजलि की रिहाई, प्रशासन ने जारी किया नोटिफिकेशन

ट्रेन में नहीं था कोई सुरक्षाकर्मी
वारदात सुबह करीब 3 बजे की बताई जा रही है. साथ ही ये भी खुलासा हुआ है कि इस दौरान ट्रेन में कोई सुरक्षाकर्मी भी मौजूद नहीं था.

4 लोगों पर मामला दर्ज
इस मामले में जीआरपी 4 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है. जीआरपी थाने में कुछ संदिग्ध युवकों को लाकर घटना के संबंध में जानकारी ली जा रही है.

Last Updated : Nov 19, 2019, 1:49 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details