छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

युवाओं को लटकाने और भटकाने का काम कर रही कांग्रेस सरकार: धरमलाल कौशिक - शिक्षकों की नियुक्ति

नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने कांग्रेस सरकार पर युवाओं को धोखा देने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि 20 महीने से सरकार ने युवाओं के लिए कुछ नहीं किया.

Dharamlal Kaushik
धरमलाल कौशिक

By

Published : Sep 7, 2020, 2:51 PM IST

रायपुर: भारतीय जनता पार्टी ने राज्य सरकार पर कोरोना काल में युवाओ से धोखा देने का आरोप लगाया है. नेताप्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने सरकार पर बड़ा हमला करते हुए कहा कि कांग्रेस सरकार युवाओं को लटकाने और भटकाने का काम कर रही है.

धरमलाल कौशिक का कांग्रेस पर आरोप

उन्होंने कहा कि 20 महीने की सरकार ने युवाओं के लिए कुछ नहीं किया. उन्होंने शिक्षक बनने वाले युवाओं की भर्ती नहीं करने को अन्याय बताया और सरकार से तत्काल नियुक्तियां जारी करने की बात कही है. उन्होंने कहा कि मुझे शिक्षक दिवस पर उम्मीद थी कि उन्हें ये तोहफा मिलेगा, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. उन्होंने कहा कि युवाओं की भर्तियां नहीं होने के कारण वे निराश है. जिस तरह से कोरोना के संकट काल में चयन के बाद भी भर्ती प्रक्रिया नहीं की जा रही है. ऐसे में युवाओं में नकारात्मक भाव आ रहे हैं.

पढ़ें:बिलासपुर: शिक्षक भर्ती मांग को लेकर आम आदमी पार्टी ने निकाली रैली

बता दें कि प्रदेश सरकार ने शिक्षकों की भर्ती के लिए डेढ़ साल पहले परीक्षा ली.अभ्यर्थियों का चयन भी किया गया है, लेकिन अब भी नियुक्ति नहीं मिली है. बेरोजगार युवा भटक रहे हैं. उनके अभिभावक परेशान हैं. युवाओं को नौकरी देने के मामले में सरकार पूरी तरह से फेल नजर आ रही है. शिक्षकों की नियुक्ति को लेकर राज्यपाल अनुसुइया उइके ने भी सीएम भूपेश बघेल को पत्र लिखा था, जिसमें उन्होंने उल्लेख किया था कि चयनित उम्मीदवार को जल्द से जल्द नियुक्ति दी जाए.

युवाओं में आक्रोश

डेढ़ साल पहले 14 हजार 500 शिक्षकों की भर्ती के लिए परीक्षा का आयोजन किया गया था. परीक्षा में लाखों युवा शामिल हुए थे, जिनमें से योग्य उम्मीदवारों का चयन भी कर लिया गया. अब इन सभी अभ्यर्थियों के चयन के बाद किसी कारणवश प्रदेश सरकार ने नियुक्ति नहीं दी है. जिसके कारण बेरोजगार युवाओं में आक्रोश पनप रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details