रायपुर: राजधानी के गुढ़ियारी थाना क्षेत्र स्थित छोटा अशोकनगर में शर्मनाक करने वाला मामला सामने आया है. यहां 22 साल के आरोपी ने 3 साल की मासूम बच्ची से दुष्कर्म किया. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
पढ़ें:बिलासपुर: बेटी ने प्रेमी के साथ मिलकर मां को उतारा मौत के घाट, पुलिस ने किया गिरफ्तार
मासूम के साथ दुष्कर्म का आरोपी गिरफ्तार
दरअसल 3 साल की मासूम बच्ची पड़ोस में खेल रही थी, इसी दौरान आरोपी पिंटू साहू ने उसे अकेले पाकर उसके साथ दुष्कर्म किया. इसके बाद मासूम रोते हुए अपने घर पहुंची, मासूम को काफी रोते देख माता-पिता ने बच्चे से पूछताछ की तो पूरे मामले का खुलासा हुआ. जिसके बाद परिजनों ने गुढ़ियारी थाना पहुंच कर आरोपी के विरुद्ध शिकायत दर्ज करवाई. पुलिस ने आरोपी पिंटू साहू को गिरफ्तार कर लिया है. गुढ़ियारी थाना प्रभारी रवि तिवारी ने बताया कि 22 वर्षीय आरोपी पिंटू साहू को गिरफ्तार कर लिया गया है.
पढ़ें:फर्जी पे स्लिप दिखाकर फाइनेंस कंपनी से की लाखों की धोखाधड़ी, आरोपी गिरफ्तार