धरसीवां /रायपुर:ग्रामीण क्षेत्र में शुरुआती बरसात में ही पानी ज्यादा गिर जाने से जुताई करने में परेशानी हो रही है. जुताई कार्य रुक जाने से बुआई भी नहीं हो पा रही है. 50 प्रतिशत जुताई का काम हो चुका है लेकिन बारिश को कारण खेतों में पानी भर जाने से जुताई का काम अधूरा रह गया है. जिससे किसानों का समय बर्बाद हो रहा है.
खेतों में पानी भरने से जुताई का काम रुका
प्रदेश में मानसून ने अपनी रफ्तार पकड़ ली है. कई जिलों में लगातार बारिश हो रही है. अच्छी बारिश होने के बाद मौसम खुलने से खेती-किसानी के कार्यों में तेजी आने लगी थी. लेकिन रिमझिम बारिश और रविवार शाम से ही लगातार हो रही बारिश से अब खेती किसानी का काम रुक गया है. पहली ही बारिश में खेत-खलिहान पानी से भर गए है . जिससे ट्रैक्टर से जुताई करने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. परेशान किसान अब खेतों से पानी कम होने का इंतजार कर रहे है.
शुरुआती बारिश ने बिगाड़ा खेल
अंचल में बुआई के लिए पहले से ही तैयारी चल रही थी. लोग पहले से ही धान बीज व खाद की व्यवस्था में लग गए थे और अषाढ़ माह लगने के बाद बारिश का इंतजार कर रहे थे. क्षेत्र में धान के अलावा अरहर, उड़द, मूंग, तिल, राई, गन्नाा, कोदो की फसलों की बुआई की जाती है. किसानों की माने तो बारिश के कारण उनका काम रुक गया है. अगर इस समय ज्यादा बारिश नहीं हुई होती तो 50 प्रतिशत बुआई अब तक हो चुकी होती लेकिन तेज बारिश ने किसानों की जुताई बिगाड़ दी. जिससे अब किसानों को खेत सूखने तक रुकना होगा. इससे सिर्फ किसानों का समय बर्बाद होगा. वहीं किसानों को इस बात की भी चिंता सताने लगी है कि शुरुआती समय में ही काफी बारिश गिर चुकी है.
रायपुर: पिछले 2 दिनों से रुक-रुककर हो रही बारिश, कई क्षेत्रों में आज भारी बारिश की चेतावनी
बता दें कि छत्तीसगढ़ मौसम विभाग ने प्रदेश के अनेक क्षेत्रों में हल्की से मध्यम बारिश होने और गरज-चमक के साथ छींटे पड़ने की संभावना जताई है. वहीं एक-दो स्थानों पर भारी बारिश की भी चेतावनी दी है. वहीं रविवार शाम से रायपुर और उसके आस-पास के इलाकों में लगातार बारिश हो रही है. जिसके कारण अलग-अलग स्थानों पर जलभराव की स्थिति देखने को मिल रही है.लगातार बारिश के कारण नदियों में भी उफान देखने को मिल रहा है. मौसम विभाग ने प्रदेश के कई अलग-अलग इलाकों के लिए रेड अलर्ट और येलो अलर्ट जारी किया हैं.