रायपुर:कोरोना के लॉकडाउन से देशभर में मजदूर और छात्र महीनों से फंसे हुए हैं. इनके लिए अब केंद्र सरकार की ओर से घर वापसी को लेकर विशेष ट्रेन चलाने का ऐलान किया गया है. इसके बाद से ही छत्तीसगढ़ में बयानबाजी का दौर शुरू हो चुका है. छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने प्रवासी मजदूर, छात्रों और छत्तीसगढ़ के बाहर फंसे हुए यात्रियों को लाने के लिए चलाए जा रहे विशेष ट्रेन को लेकर बयान दिया है कि इस ट्रेन के लिए पैसा मजदूर कहां से लाएंगे, लॉकडाउन के कारण राज्य सरकार भी इनके टिकट का खर्च वहन कर सकने की स्थिति में नहीं है.
मजदूरों पर सियासत