रायपुरः देश में लगातार नागरिकता संशोधन कानून (CAA) और NRC को लेकर देशभर में विरोध किया जा रहा है. अब छत्तीसगढ़ भी इससे अछूता नहीं है और लगातार राजधानी रायपुर के जयस्तंभ चौक पर लोग CAA और NRC को लेकर विरोध कर रहे हैं. लोग मामले को लेकर गंभीर होते हुए नजर आ रहे हैं.
ETV भारत की इमरान प्रतापगढ़ी से बातचीत छत्तीसगढ़ में NRC और CAA के विरोध में सभा को संबोधित करने गुरुवार को इमरान प्रतापगढ़ी रायपुर पहुंचे. जहां इमरान विरोध प्रदर्शन में भी हिस्सा लेंगे. इस दौरान इमरान से ETV भारत के साथ खास बातचीत की.
सीएम भूपेश को दिया धन्यवाद
ETV भारत ने इमरान प्रतापगढ़ी से खास बातचीत की, इस दौरान उन्होंने कहा कि 'आज पूरा देश CAA और NRC को लेकर विरोध कर रहा है'. इमरान ने कहा 'छत्तीसगढ़ की क्रांति धरा रही है, देश में होने वाले किसी भी क्रांति से अछूता कैसे रह सकता है, देश में होने वाले बहुत से आंदोलनों का कमान संभाल रखी है और उसे दशा और दिशा दी है'. उन्होंने कहा 'यहां के 'मुख्यमंत्री का नजरिया साफ है. इस विषय की गंभीरता को देखते हुए सीएम भूपेश ने प्रधानमंत्री को चिट्ठीयां भी लिखीं. सीएम ने इस काला कानून बताते हुए संविधान के खिलाफ बताया है'. प्रतापगढ़ी ने कहा कि 'उन्होंने संविधान के साथ खड़े होने का निर्णय लिया'. इमरान ने इसके लिए सीएम भूपेश बघेल को धन्यवाद दिया.
पीएम ने गृहमंत्री के पिछे छुपाया चेहरा
इमरान से पूछा गया कि अब तक देश में सभी आंदोलनों का नेतृत्व पुरुष ही करते रहे हैं, लेकिन इस बार महिलाओं ने मोर्चा संभाल रखा है. इस पर इमरान ने चुटकी लेते हुए कहा कि 'देश के प्रधानमंत्री ने बेटी बचाओं बेटा पढ़ाओ का नारा दिया था इसे देश की महिलाओं ने दिल से ले लिया और वे अपना अधिकार मांगने के लिए सड़कों पर उतर आई है'. 'इमरान ने कहा कि 'दरअसल प्रधानमंत्री मोदी ने गृहमंत्री अमित शाह के पीछे अपना चेहरा छुपा लिया है'. उन्हें बाहर आकर देश की महिला, छात्रों, गरीबों और किसानों से बात करना चाहिए, नहीं तो आंदोलन लगातार बढ़ता ही जाएगा. एक दिन ऐसा आएगा जब आप स्थिति को संभाल नहीं पाएंगे, लेकिन अभी संभाल सकते हैं.