छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

रायपुर में कोरोना संक्रमण दर में आई कमी, राज्य स्तर पर रिकवरी रेट में सुधार - Corona infection rate decreased in Raipur

छत्तीसगढ़ में कोरोना के केस बढ़ते जा रहे हैं, लेकिन राजधानी रायपुर में पिछले एक सप्ताह में कोरोना के नए केस में कमी देखने को मिली है. रायपुर में सोमवार को 1394 नए मरीज मिले हैं. जो पिछले एक हफ्ते की तुलना में लगभग आधे हैं. राज्य में रिकवरी रेट भी सुधर रहा है. 14 अप्रैल से 20 अप्रैल के बीच रिकवरी रेट में इजाफा देखने को मिला है.

chhattisgarh corona virus update
रायपुर में कोरोना संक्रमण की दर में आई कमी

By

Published : Apr 28, 2021, 3:56 PM IST

Updated : Apr 28, 2021, 7:29 PM IST

रायपुर:छत्तीसगढ़ में कोरोना के केस कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं. मंगलवार को प्रदेश में 14,893 नए मरीज सामने आए हैं. वहीं 236 लोगों की मौत कोरोना से हुई है.14,434 मरीज स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज हुए. राज्य में एक्टिव केस की संख्या 1,19,068 पहुंच गई है. राज्य में सोमवार को कोरोना से 216 मरीजों की मौत हुई थी वहीं मंगलवार 236 मरीजों ने दम तोड़ दिया.इस बीच रायपुर में बाकी दिनों के मुकाबले कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में कमी आई है. राजधानी में कोरोना संक्रमण के नए केस में कमी हुई है. एक हफ्ते पहले राजधानी रायपुर में प्रतिदिन 2 हजार से 3 हजार तक नए कोरोना मरीज मिल रहे थे, लेकिन अब ये संख्या 15 सौ तक पहुंच गई है.

रायपुर की स्थिति में हो रहा सुधार

राजधानी रायपुर में 15 मार्च से 26 अप्रैल के बीच 40 दिनों में 2 लाख 3 हजार से अधिक टेस्ट हो चुके हैं. इसमें 78 हजार 20 लोग कोरना से संक्रमित पाए गए हैं. यानि जांच करवाने वाले प्रति 100 में 38 में कोरोना का संक्रमण मिला. अब इस संख्या में कमी आई है और हर 100 में से 24 लोग संक्रमित मिल रहे हैं. वहीं रिकवरी रेट के मोर्चे पर राज्य के लिए राहत की खबर है. 14 अप्रैल से 20 अप्रैल के बीच यह आंकड़ा लगातार बढ़ रहा है. 14 अप्रैल को जहां 2529 मरीज रिकवर हुए वहीं 20 अप्रैल को राज्य में कुल 15830 मरीज कोरोना से रिकवर हुए हैं.


बीते एक सप्ताह के आंकड़े

डेट नए मरीज डेथ रिकवर मरीज
14 अप्रैल 14,250 73 2,529
15 अप्रैल 15,256 105 9,643
16 अप्रैल 14,912 138 11,807
17 अप्रैल 16,083 138 9,079
18 अप्रैल 12,345 170 14,075
19 अप्रैल 13,834 165 11,815
20 अप्रैल 15,625 181 15,830
टोटल 10,2305 970 74,778

अब तक 14 अप्रैल से 20 अप्रैल के बीच कुल 74 हजार 778 लोग कोरोना से रिकवर हुए हैं.

बीते एक सप्ताह के आंकड़े

डेट नए मरीज डेथ रिकवर मरीज
21 अप्रैल 14,519 183 16,188
22 अप्रैल 16,750 197 15,051
23 अप्रैल 17,397 219 14,284
24 अप्रैल 16,731 203 13,348
25 अप्रैल 12,666 190 11,223
26 अप्रैल 15,084 215 14,977
27 अप्रैल 14,893 236 14,434
टोटल 10,8040 1443 99,505

वहीं 21 अप्रैल से 27 अप्रैल के आंकड़ों पर नजर डाले तो कोरोना से मौतों का आंकड़ा बढ़ा है. 21 अप्रैल को जहां कोरोना से 183 लोगों की मौत हुई थी. तो वहीं 27 अप्रैल को कुल 236 लोग कोरोना से जंग हार गए.

सुधर रहे रायपुर के हालात

राजधानी रायपुर में कोरोना के नए मरीजों की बात की जाए तो यहां एक्टिव मरीजों की संख्या में कमी आ रही है. 23 अप्रैल को जहां कोरोना के 3215 मरीज रायपुर में मिले थे वहीं 27 अप्रैल को रायपुर में कोरोना मरीजों की संख्या 1456 रही. 26 अप्रैल को छोड़कर बांकी सभी दिनों में कोरोना मरीजों की संख्या में गिरावट देखी गई है

रायपुर में कोरोना के नए मरीजों की संख्या और कोरोना से मौतों का आंकड़ा

डेट नए मरीज डेथ
23 अप्रैल 3,215 57
24 अप्रैल 2,138 46
25 अप्रैल 1,639 44
26 अप्रैल 1,394 62
27 अप्रैल 1,456 54

रायपुर का कोरोना ग्राफ

रायपुर में अबतक टेस्ट 7.62 लाख
RTPCR 2.52 लाख
एंटीजन 4.25 लाख
ट्रूनॉट 84 हजार

इन आंकड़ों के आधार पर कहा जा सकता है कि रायपुर में स्थिति पहले से थोड़ी सुधरी जरूर है. लेकिन राज्य स्तर पर अब भी हालात चिंताजनक हैं

Last Updated : Apr 28, 2021, 7:29 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details