छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

एक क्लिक में जानिए क्या रहा छत्तीसगढ़ 2021-22 के बजट में खास ? - पढ़ना लिखना अभियान योजना

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बतौर वित्त मंत्री अपने कार्यकाल का तीसरा और राज्य का 21वां बजट पेश कर दिया है. बजट में ग्रामीण अर्थव्यवस्था के साथ उद्योग पर विशेष फोकस दिखा. ईटीवी भारत पर देखिये बजट की बड़ी बातें.

chhattisgarh budget
chhattisgarh budget

By

Published : Mar 1, 2021, 2:12 PM IST

Updated : Mar 1, 2021, 2:25 PM IST

बस्तर टाइगर्स

बस्तर संभाग के सभी जिलों में बस्तर टाइगर्स नाम से विशेष पुलिस बल का गठन

सी-मार्ट स्टोर

छत्तीसगढ़ी कला, शिल्प, वनोपज, कृषि और दूसरे सभी प्रकार के उत्पादों और व्यंजनों को एक ही छत के नीचे उपलब्ध कराने के लिए सी-मार्ट स्टोर की स्थापना

रूरल इंडस्ट्रियल पार्क

शहरों में पौनी पसारी योजना के समान ग्रामीण क्षेत्रों में रूरल इंडस्ट्रियल पार्क की स्थापन

मछली पालन

मत्स्य पालन को कृषि के समान दर्जा दिया जाएगा

व्यावसायिक कौशल

परंपरागत ग्रामीण व्यावसायिक कौशल को पुनर्जीवित करने 4 नए विकास बोर्डों का गठन- तेलघानी, चर्म शिल्पकार, लौह शिल्पकार और रजककार विकास बोर्ड

भूमिहीन श्रमिकों का ध्यान

ग्रामीण कृषि भूमिहीन श्रमिकों के लिए नवीन न्याय योजना प्रारंभ की जाएगी

तेंदूपत्ता संग्राहकों की चिंता

तेंदूपत्ता संग्राहक परिवारों के लिए शहीद महेंद्र कर्मा तेंदूपत्ता संग्राहक सामाजिक सुरक्षा योजना

कौशल्या मातृत्व योजना

दूसरी संताल बालिका के जन्म पर कौशल्या मातृत्व योजना के अंतर्गत महिलाओं को 5 हजार की एकमुश्त सहायता

मुख्यमंत्री धरसा विकास योजना

किसानों को खेतों तक आवागमन सुविधा के लिए मुख्यमंत्री धरसा विकास योजना

छत्तीसगढ़ सांस्कृतिक परिक्षेत्र

नवा रायपुर में भारत भवन, भोपाल की तर्ज पर छत्तीसगढ़ सांस्कृतिक परिक्षेत्र की स्थापना

श्रीराम वनगमन पर्यटन परिसर

श्रीराम वनगमन पर्यटन परिसर के लिए 30 करोड़ का प्रावधान

अंग्रेजी स्कूल

स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल योजना के अंतर्गत 119 नए अंग्रेजी स्कूल

बोर्डिंग स्कूल की स्थापना

नवा रायपुर में राष्ट्रीय स्तर के बोर्डिंग स्कूल की स्थापना

पढ़ना लिखना अभियान योजना

पढ़ना लिखना अभियान योजना के लिए 5 करोड़ 85 लाख का प्रावधान

3 कन्या छात्रावास

7 नवीन महाविद्यालय, 3 कन्या छात्रावास की स्थापना

पीजी पाठ्यक्रम के लिए

14 महाविद्यालयों में स्नातक, 15 महाविद्यालयों में पीजी पाठ्यक्रम प्रारंभ

कन्या छात्रावास

9 बालक, 9 नवीन कन्या छात्रावास की स्थापना

कॉलेज भवन

6 नए महाविद्यालय भवन का निर्माण

आईटीआई

2 नए आईटीआई की स्थापना

सड़कों का निर्माण

12 नए रेलवे ओवरब्रिज, 151 नए पुल, 585 सड़कों के निर्माण के लिए 504 करोड़ का प्रावधान

नक्सल प्रभावित क्षेत्रों के विकास पर ध्यान

नक्सल प्रभावित ग्रामीण क्षेत्रों में 104 सड़क, 116 पुल निर्माण के लिए 12 करोड़ का प्रावधान

नई सिंचाई योजना

नई सिंचाई योजनाओं के लिए 300 करोड़ का प्रावधान

जलप्रदाय योजना

नगरीय क्षेत्रों में नई जलप्रदाय योजनाओं के लिए 45 करोड़ का प्रावधान

ज्वेलरी पार्क की स्थापना

पंडरी, रायपुर में 350 करोड़ की लागत से जेम्स और ज्वेलरी पार्क की स्थापना

विद्युत लाइन का विस्तार

नदियों के किनारे खेतों को सिंचाई की सुविधा के लिए विद्युत लाइन के विस्तार के लिए प्रावधान

बायो इथेनाल प्रदर्शनी

ग्राम सोढ़ी, जिला बेमेतरा में बायो इथेनाल प्रदर्शनी स्थल संयंत्र की स्थापना

11 नई तहसील

11 नई तहसील, 5 नए अनुविभागों की स्थापना

महिला होमगार्ड की भर्ती

कन्या छात्रावास, आश्रमों में महिला होमगार्ड के 2200 नए पदों का सृजन

मेडिल कॉलेज

चंदूलाल चंद्राकर मेमोरियल मेडिल कॉलेज दुर्ग का शासकीयकरण

किसान न्याय योजना

राजीव गांधी किसान न्याय योजना के लिए 5703 करोड़ का प्रावधान

पत्रकारों का ध्यान

पत्रकारों को दुर्घटना जन्य आकस्मिक मृत्यु पुर परिवार को 5 लाख की सहायता

गोधन न्याय योजना

गोधन न्याय योजना के लिए 175 करोड़ का प्रावधान

असंगठित श्रमिकों का ध्यान

असंगठित श्रमिकों के लिए राज्य स्तरीय हेल्प डेस्क सेंटर की स्थापना

सड़क-पुल निर्माण पर जोर

छत्तीसगढ़ सड़क एवं अधोसंरचना विकास निगम को 5 हजार 225 करोड़ की लागत की 3 हजार 900 किमी लंबी सड़कों और पुलों के निर्माण के लिए 150 करोड़ का प्रावधान

सुगम सड़क योजना

मुख्यमंत्री सुगम सड़क योजना के लिए 100 करोड़ का प्रावधान

एडीबी फेस-3 परियोजना

एडीबी फेस-3 परियोजना में 825 किमी लंबाई की 24 सड़कों के लिए 940 करोड़ का प्रावधान

सिंचाई पर ध्यान

सिंचाई की 4 वृहद परियोजनाओं अरपा भैसाझार, केलो, राजीव समोदा व्यपवर्तन और सोंढूर के लिए 152 करोड़ का प्रावधान

पटवारियों की चिंता

पटवारियों के मासिक स्टेशनरी भत्ते में 250 रुपए की बढ़ोतरी

स्वच्छता दीदी को तोहफा

स्वच्छता दीदियों के मानदेय को 5 हजार से बढ़ाकर 6 हजार किया जाएगा

अस्पताल भवन निर्माण का प्रावधान

नवीन चिकित्सा महाविद्यालय कांकेर, कोरबा और महासमुंद के भवन निर्माण के लिए 300 करोड़ का प्रावधान

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर ध्यान

सन्ना, जशपुर, शिवरीनारायण-जांजगीर में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, रिसाई-भिलाई में 30 बिस्तर अस्पताल की स्थापना

ग्रामीण क्षेत्र में स्वास्थ्य की चिंता

मुख्यमंत्री हाट बाजार क्लीनिक योजना के लिए 13 करोड़ का प्रावधान

Last Updated : Mar 1, 2021, 2:25 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details