छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

नगरीय निकाय चुनाव की तैयारियों को लेकर कांग्रेस ने बुलाई चार अहम बैठकें

प्रदेश में नगरीय निकाय चुनाव की तारीखों का ऐलान हो गया है. कांग्रेस ने निकाय चुनाव की तैयारियां तेज कर दी है. कांग्रेस में चुनाव को लेकर बैठकों का दौर शुरू हो गया है.

राजीव भवन
राजीव भवन

By

Published : Nov 27, 2019, 10:30 PM IST

Updated : Nov 28, 2019, 12:07 AM IST

रायपुर: निकाय चुनाव की तारीखों के ऐलान के साथ ही सभी राजनीतिक दल चुनाव की तैयारियों में जुट गए हैं. इसी कड़ी में कांग्रेस ने 30 नवंबर को एक महत्वपूर्ण बैठक बुलाई है जो कि कांग्रेस प्रदेश कार्यालय राजीव भवन में संपन्न होगी. बैठक में कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया और प्रभारी सचिव चंदन यादव मौजूद रहेंगे.

नगरीय निकाय चुनाव की तैयारियों को लेकर कांग्रेस ने बुलाई चार अहम बैठकें

कांग्रेस मीडिया विभाग के प्रदेश अध्यक्ष शैलेश नितिन त्रिवेदी ने बताया कि आगामी 30 नवंबर को कांग्रेस प्रदेश कार्यालय में बैठकें रखी गई है. पहली बैठक में कांग्रेस प्रदेश कार्यकारिणी, जिला और शहर अध्यक्ष, जिला प्रभारी और पदाधिकारियों एवं वरिष्ठ नेता शामिल होंगे.

चुनाव के लिए तैयार की जाएगी रणनीति
दूसरी बैठक मोर्चा संगठन के प्रदेश अध्यक्षों की होगी. इसके बाद में कंट्रोल रूम सदस्यों की महत्वपूर्ण बैठक बुलाई गई है और अंत में कांग्रेस विधायकों की बैठक रखी गई है. इस बैठक का मुख्य एजेंडा नगरीय निकाय चुनाव रखा गया है. इस दौरान चुनाव को लेकर रणनीति तैयार की जाएगी

Last Updated : Nov 28, 2019, 12:07 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details