रायपुर:इंटरनेट आज हमारे जीवन का महत्वपूर्ण अंग बन गया है. आज इंटरनेट दुनिया का सबसे बड़ा और सबसे लोकप्रिय नेटवर्क बन चुका है. दुनिया के सभी नेटवर्क इंटरनेट से जुड़े हुए हैं. एक ऐसा माध्यम जिससे सूचनाएं, जानकारियां या डाटा (Data) का संचार या आदान-प्रदान होता है. लोग इंटरनेट का इस्तेमाल कंप्यूटर और मोबाइल में करते हैं. लेकिन ज्यादातर लोग मोबाइल और कंप्यूटर की प्राइवेसी के बारे में जानना जरूरी नहीं समझते और साइबर फ्रॉड के शिकार हो जाते हैं. आमतौर पर हर कोई कंप्यूटर में अपना सारा डाटा सेव रखता है. क्योंकि मोबाइल में ज्यादा स्टोरेज क्षमता नहीं होती. इस वजह से मोबाइल यूजर भी ज्यादातर अपना डाटा कंप्यूटर में सेव रखते हैं. लोगों को कंप्यूटर प्राइवेसी के बारे में जानना बेहद जरूरी है.
जागते रहो : मुफ्त में क्रेडिट कार्ड व कैशबैक के ऑफर से बचें, हो सकता है जाल!
साइबर एक्सपर्ट मोनाली गुहा बताती हैं कि लोग ज्यादातर डाटा कंप्यूटर पर ही रखते हैं. बात की जाए पुरानी फोटो की, वीडियो की या महत्वपूर्ण फाइल्स की. इस वजह से कंप्यूटर को और ज्यादा सुरक्षित रखना जरूरी हो जाता है. इसके लिए हमेशा इन बातों का ध्यान रखना चाहिए.
• हमेशा अपने कंप्यूटर को लॉक और कंप्यूटर पर पासवर्ड सेट रखना चाहिए.
• अपने कंप्यूटर पर एक पेड लाइसेंस एंटीवायरस जरूर रखना चाहिए.
• एंटीवायरस के साथ आप एंटी मैलवेयर या एंटी रैंसमवेयर रख सकते हैं.
कंप्यूटर पर कोई एंटीवायरस ना हो तो सिक्योरिटी के लिए क्या करें ?