रायपुर: मंगलवार को भूपेश कैबिनेट की अहम बैठक हुई. बैठक में छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा राज्य के सभी नागरिकों को बेहतर और गुणवत्तापूर्ण उपचार सुविधा प्रदान करने समेत कई महत्तवपूर्ण विषयों पर चर्चा की गई.
हर परिवार को मिलेगी 5 से 20 लाख तक इलाज की सुविधा बैठक के बाद कैबिनेट मंत्री रविंद्र चौबे, टीएस सिंहदेव और मोहम्मद अकबर ने ब्रीफिंग ली. इस दौरान कैबिनेट मंत्री टीएस सिंहदेव ने बताया कि स्वास्थ्य के क्षेत्र में ये फैसला लिया गया कि हाईब्रिड मॉडल छोड़कर ट्रस्ट मॉडल पर काम किया जाएगा.
पढ़े- एम्स के रिसर्च सेंटर के लिए नया रायपुर में जमीन देगी सरकार, पढ़ें कैबिनेट से दूसरे अहम फैसले
उन्होंने बताया कि सभी प्राथमिकता एवं अंत्योदय राशन कार्डधारी परिवारों को 5 लाख रुपए तक स्वास्थ्य सुविधा मिलेगी एवं अन्य राशन कार्डधारी परिवारों को 50 हजार रुपए तक इलाज की सुविधा मिलेगी.
इसके साथ ही उन्होंने बताया की मुख्यमंत्री स्वास्थ्य सहायता योजना के तहत से हर परिवार को 5 लाख रुपए से 20 लाख रुपए तक की इलाज की सुविधा प्रदान की जाएगी.