'सेना या केंद्रीय पुलिसबल के जवान की मौत होने पर पत्नी को मिलेगी नौकरी, बच्चों को निशुल्क शिक्षा' - विक्रम उसेंडी
रायपुर: सेना या केंद्रीय पुलिस बल के जवान जो छत्तीसगढ़ का रहनेवाला है उसकी मौत होने की स्थिति में जवान की पत्नी को नौकरी दी जाएगी. इसके साथ ही जवान के बच्चों को सरकार की ओर से निशुल्क शिक्षा की दी जाएगी.
इसके साथ ही जवानों के दिव्यांग होने पर जवान की पत्नी को सरकारी नौकरी दी जाएगी. ये बातें मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सरकार के दो महीने के कामकाज का ब्योरा देने के दौरान कहीं.
किसान का कर्ज किया माफ
सरकार की खूबियां गिनाते हुए भूपेश ने कहा कि 'हमने किसानों का कर्ज माफ किया. सरकार ग्रामीण अर्थव्यवस्था का ढांचा मजबूत करने की कोशिश कर रही है. गौठान के लिए तीन एकड़ से अधिक जमीन आरक्षित कर रहे हैं'.
'आदिवासियों को दिलाया न्याय'
इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने कहा कि 'हमारी सरकार ने आदिवासियों को न्याय दिलाने का काम किया. हम प्रदेश में कंपोज इकाई भी लगाएंगे. उन्होने कहा कि, हमने आदिवासियों को न्याय दिलाने का काम किया. टाटा की जमीन वापस करने की चर्चा देश ही नहीं विदेशों में भी हो रही है'
'रोजगार के अवसर मुहैया करा रहेहैं'
सीएम ने कहा कि, राशन कार्ड के जरिए गरीब को 35 किलो चावल दिया जा रहा है. इसेक साथ ही हम प्रदेश रोजगार के अवसर भी मुहैया करा रहे हैं. मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार ने बेटियों के लिए भी काम किया है.