छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

धनतेरस पर झाड़ू ना खरीदने की गलती ना करें - धनतेरस

क्या आप जानते हैं धनतेरस (Dhanteras 2021) पर झाड़ू क्यों खरीदी जाती है. इसका महत्व क्या है और इस झाड़ू का इस्तेमाल हम दिवाली (Diwali) पर ही क्यों करते हैं. पूरी पढ़ें रिपोर्ट...

importance-of-broom-on-dhanteras
झाडू का महत्व

By

Published : Nov 2, 2021, 1:02 PM IST

Updated : Nov 2, 2021, 1:33 PM IST

रायपुर: धनतेरस (Festival of Dhanteras) से दिवाली का महापर्व का शुरू हो जाता है. इस दिन लोग जमकर खरीदारी करते हैं. मनपसंद चीजों के साथ ही कुछ ऐसी भी चीजें है जिन्हें इस दिन खरीदना काफी शुभ माना जाता है. ऐसी ही एक चीज है झाड़ू. जिसे धनतेरस के दिन खरीदना शुभ माना गया है.

मान्यताओं के अनुसार धनतेरस के दिन बर्तन, सोना, चांदी और पीतल सहित कई अन्य सामान खरीदने से उसमें तेरह गुना वृद्धि होती है. यही वजह कि धनतेरस पर ज्यादातर घरों में लोग बर्तन, सोना, चांदी जैसे कई सामानों की खरीदारी करते हैं. लेकिन धनतेरस पर झाडू भी खरीदी जाती है. इसका अपना अलग ही महत्व है. इस दिन खरीदा हुए झाडू का इस्तेमाल दिवाली पर किया जाता है.

यह भी पढ़ें:Dhanteras 2021: धनतेरस पर इस मुहूर्त में करें खरीदारी, साल भर घर में होगी धन की वर्षा

धनतेरस पर झाड़ू खरीदने का का महत्व

इस दिन झाडू खरीदने की भी परंपरा है. जिसे बहुत ही शुभ माना जाता है. धनतेरस के दिन हर घर में एक नई झाडू जरूर खरीदना चाहिए. मत्स्य पुराण के अनुसार झाडू को मां लक्ष्मी का रूप माना जाता है. घर में झाडू को पैर लग जाए तो भी इसे अशुभ माना जाता है. इसलिए घर में झाडू से घर साफ करने के बाद ऐसी जगह रखा जाता है जहां पैर नहीं लगे. मान्यताओं के मुताबिक झाडू को सुख-शांति बढ़ाने और दुष्ट शक्तियों का सर्वनाश करने वाला भी बताया गया है.

झाडू से जुड़े कुछ नियम

  • झाडू को देवी लक्ष्मी का प्रतीक मानते हैं. इसलिए झाडू से कुछ नियमों का भी हमें पालन करना चाहिए.
  • झाडू को हमेशा ही घर में सबकी नजरों से छिपाकर रखना चाहिए और रात के समय झाडू को मुख्य द्वार पर रखने से घर से सारी नकारत्मकउर्जा दूर हो जाती है.
  • झाडू को कभी भी किचन, भोजन कक्ष या स्टोर रूम में नहीं रखना चाहिए इससे घर में संसाधनों की कमी आने लगती है.
  • झाडू को कभी भी दीवार के सहारे खड़ा न रखें बल्कि हमेशा जमीन पर ही रखें.
  • झाडू को गलती से भी पैर से ना लगाए और यदि गलती से पैर लग भी जाये तो क्षमा मांगनी चाहिए.
Last Updated : Nov 2, 2021, 1:33 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details