रायपुर: गणगौर तीज मध्य भारत में मनाया जाता है. राजस्थान और मध्यप्रदेश में रहने वाले लोगों के लिए इस पर्व का विशेष महत्व है. राजस्थान संस्कृति, सभ्यता, रंग और परंपराओं के लिए जाना जाता है. यहां की लोक संस्कृति, खान पान, रहन सहन, वीरता और साहस की कहानियां काफी चर्चित हैं.लेकिन यहां के त्यौहारों की भी अपनी अलग पहचान है. उन्हीं में से एक पर्व है गणगौर तीज
कैसे मनाएं गणगौर तीज :इस दिन महिलाएं व्रत और उपवास रखती हैं.कुंवारी कन्याएं भगवान शिव के जैसा दुर्लभ गुणों वाले पति की कामना करते हुए इस पर्व को मनाती हैं. देश के कई हिस्सों में इसे गौरी तृतीया के रूप में भी जाना जाता है. इस दिन कई तरह के योग भी बनते हैं. इस पर्व में माता पार्वती की पूजा श्रृंगार और आरती की जाती है.
कैसे होती है तैयारी : होलिका दहन के भस्म को इकट्ठा कर गोबर में मिलाकर कंडे के माध्यम से 16 पिंडी बनाए जाते हैं. जिनकी पूजा की जाती है. यह पर्व होली के लगभग 16 दिनों बाद मनाया जाता है. निमाड़ के क्षेत्र में तीन दिनों तक इस पर्व को मनाया जाता है.