छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

निवार तूफान: राजधानी में फिर छाएंगे बादल, बस्तर में भी बारिश की आशंका

तमिलनाडु और पुडुचेरी में आ रहे निवार तूफान का असर गुरुवार को सुबह से ही प्रदेश में देखने को मिलेगा. राजधानी रायपुर और दुर्ग संभाग में बारिश के आसार हैं. वहीं बस्तर में भी घने बादल छाए रहेंगे और अच्छी बारिश की संभावना है.

impact of nivar cyclone in chhattisgarh
निवार तूफान का छत्तीसगढ़ में असर

By

Published : Nov 25, 2020, 10:51 AM IST

रायपुर: तमिलनाडु और पुडुचेरी में आ रहे निवार तूफान का असर गुरुवार को सुबह से प्रदेश में देखने को मिलेगा. राजधानी रायपुर और दुर्ग संभाग की बात की जाए, तो बारिश होने के आसार हैं. वहीं बस्तर में भी घने बादल छाए रहेंगे और मूसलाधार बारिश हो सकती है.

मौसम विभाग के अनुसार, निवार तूफान का असर बिलासपुर संभाग पर कम पड़ेगा और सरगुजा संभाग पर न के बराबर रहेगा. इसके अलावा प्रदेश में पश्चिम की तरफ से आने वाली हवा में नमी रहेगी और दक्षिण से हवा अपने साथ बादल लेकर आएगी. यही नहीं प्रदेश की ऊपरी हवा में एक चक्रवात भी बना हुआ है, जिसका ज्यादा असर बस्तर संभाग और इससे लगे रायपुर-दुर्ग संभागों के क्षेत्रों में ही रहेगा.

मंगलवार का तापमान कुछ इस तरह रहा

रायपुर में मंगलवार की दोपहर का तापमान 29.6 डिग्री रहा और रात में 16 डिग्री के करीब पहुंचा था. हालांकि, दुर्ग में लगातार दूसरे दिन भी तापमान सामान्य से 6 डिग्री कम रहते हुए 11.2 डिग्री रिकॉर्ड किया गया है. पेंड्रा रोड और अंबिकापुर में भी रात का तापमान सामान्य से 2 डिग्री कम हो गया था.

आज आ रहा है निवार तूफान, तमिलनाडु-पुडुचेरी तट से टकराने की आशंका

तूफान निवार के प्रभाव से चेन्नई में बारिश

तूफान निवार के प्रभाव से चेन्नई में बारिश और तेज हवा चल रही है. तेज हवा की वजह से सड़कों पर पेड़ टूटकर गिरे हुए हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तमिलनाडु के मुख्यमंत्री के पलानीस्वामी और पुडुचेरी के मुख्यमंत्री वी नारायणसामी से बातचीत कर तूफान से पैदा हालात की जानकारी ली है. साथ ही केंद्र से हरसंभव मदद का भरोसा दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details