छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

SPECIAL: दुनिया का बोझ उठाने वालों पर कोरोना की मार, मुसीबत में हमाल - रायपुर रेलवे स्टेशन

कोरोना वायरस के संक्रमण के चलते लगे इस लॉकडाउन की वजह से सब ठप है. लॉकडाउन ने सबसे ज्यादा असर लोगों के काम पर डाला है. जिसके कारण अब लोगों के सामने अपना परिवार चलाने की चुनौती खड़ी हो गई है. लॉकडाउन से रेलवे स्टेशन पर काम करने वाले हमालों की जिंदगी प्रभावित हुई है.

Impact of Corona Virus
हमालों पर कोरोना का असर

By

Published : Apr 27, 2020, 9:40 PM IST

रायपुर: पूरी दुनिया इस समयय कोरोना वायरस जैसी महामारी से जूझ रही है. कोरोना वायरस के बचाव के लिए किया गया लॉकडाउन रोज मेहनत करके कमाने और खाने वालों के लिए परेशानी का सबब बना हुआ है. लॉकडाउन के ऐलान के बाद हवाई , रेल और सड़क यातायात पूरी तरह से बंद कर दिया गया है. रेलवे स्टेशन में पार्सल उठाने वाले हमाल का काम भी इस लॉकडाउन की वजह से बंद हो गया है.

हमाल पर लॉकडाउन की मार

पिछले 1 महीने से कोई काम नहीं है. लगभग 100 मजदूर इस रेलवे पार्सल ग्रह में काम करते हैं. जिनके पास 1 महीने से कोई काम नहीं है. पिछले कुछ दिनों से ट्रेन में मेडिकल किट पार्सल आ रहा है जिससे इनकी थोड़ी बहुत कमाई हो रही है.

हमालों का काम प्रभावित

नहीं हो पा रहा गुजारा

हमालों का कहना है कि हमारी जिंदगी काफी अच्छी चलता थी. दिन में हम कम से कम 300 से 400 रुपए तक कमा लेते थे. लेकिन जब से लॉकडाउन हुआ है तब से हमारा काम एकदम ठप पड़ा हुआ है. पिछले 1 महीने से कोई कमाई नहीं है. वहीं रिक्शा और ठेला चलाने वालों ने बताया कि हमारे पास घर चलाने तक के लिए पैसे नहीं बचे हैं. बड़ी मुश्किल से एक-एक दिन निकल रहा है.

कोरोना का दुष्प्रभाव

लॉकडाउन खुलने का इंतजार

जब तक ट्रेन शुरू नहीं होती और पार्सल आने चालू नहीं होते तब तक हमालों को गुजारा करना बहुत मुश्किल होगा. रोजाना कमाने खाने वाले लोगों को बस उस दिन का इंतजार है जब लॉकडाउन में थोड़ी रियायत दी जाएगी और फिर से पटरियों पर ट्रेनें दौड़ेंगी. जिससे ये हमाल अपने परिवार का भरण पोषण कर सकेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details