रायपुर:सरकार से श्रमिक विरोधी, जनविरोधी, राष्ट्र विरोधी नीतियों को वापस लेने की मांग को लेकर दस केंद्रीय ट्रेड यूनियनों ने राष्ट्रव्यापी हड़ताल की घोषणा की है. ट्रेड यूनियनों ने भारत बंद का एलान किया है. छत्तीसगढ़ में भी इसे लेकर विरोध प्रदर्शन किया जाएगा.
भारत बंद: छत्तीसगढ़ में भी दिखेगा असर - भारत बंद का असर
राष्ट्र विरोधी नीतियों को वापस लेने की मांग को लेकर10 केंद्रीय यूनियनों ने देशव्यापी हड़ताल का आह्वान किया है. इसे लेकर छत्तीसगढ़ में भी प्रदर्शन होंगे.
![भारत बंद: छत्तीसगढ़ में भी दिखेगा असर Bharat Bandh](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-5633421-thumbnail-3x2-band.jpg)
निकाली जाएंगी रैलियां
10 केंद्रीय यूनियनों ने देशव्यापी हड़ताल का आह्वान किया है. इस दौरान केंद्र और राज्य सरकार की नीतियों का विरोध किया जाएगा. इस बंद को ट्रेड यूनियन के साथ बैंकिंग संघों और फेडरेशनों ने भी समर्थन दिया है. छत्तीसगढ़ में भी बंद के दौरान रैलियां निकाली जाएंगी.
किसानों ने हड़ताल का किया समर्थन
देशव्यापी हड़ताल में 25 करोड़ लोग शामिल होने का अनुमान लगाया जा रहा है. हड़ताल को किसान संगठनों ने भी समर्थन दिया है. बंद के दौरान मंडियां बंद रहेंगी और सब्जी समेत कृषि उत्पाद नहीं बिक सकेंगे.