रायपुर : राजधानी में 31 अगस्त को गणेश स्थापना के बाद शुक्रवार से गणेश विसर्जन का दौर शुरू हो (Immersion of Ganesh idols in raipur ) गया. राजधानी में गणेश विसर्जन 9 सितंबर से लेकर 12 सितंबर तक किया जाएगा . इसी कड़ी में शुक्रवार को महादेव घाट में राजधानी रायपुर के कई स्थानों से गणेश प्रतिमा विसर्जन के लिए लाई गई. जिसमें आकाशवाणी कॉलोनी की भी गणेश प्रतिमा शामिल थी. आकाशवाणी कॉलोनी के लोगों ने भगवान गणेश की स्थापना की थी. आज हवन पूजन के बाद इस प्रतिमा को महादेव घाट विसर्जन के लिए लाया गया. विसर्जन के पहले प्रतिमा की पूजा अर्चना कर आरती की गई. बाद में लोगों ने गणपति बप्पा के नारे के साथ इस मूर्ति का विसर्जन (Immersion of Ganesh idols started in Mahadevghat) किया.
नगर निगम ने की है व्यवस्था : मूर्तियों के विसर्जन के लिए नगर निगम (Raipur nagar nigam ) ने व्यवस्था की है. यहां पर बड़े-बड़े क्रेन लगाए गए हैं. इन क्रेनों के माध्यम से बड़ी मूर्तियों का बनाए गए कुंड में विसर्जन किया गया. गणेश विसर्जन करने आए लोगों का कहना है कि 9 दिनों तक गणेश उत्सव का पर्व बड़े धूमधाम से मनाया गया. आज भगवान का विसर्जन करते समय मन को थोड़ा सा दुख महसूस हो रहा है. अगली बार फिर गणेश चतुर्थी का उन्हें इंतजार रहेगा