छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

सिर्फ एक फोन लगाइये, अवैध शराब की तस्करी पर होगी तत्काल कार्रवाई - सख्त कार्रवाई के निर्देश

मुख्यमंत्री बघेल ने अवैध शराब की तस्करी करने वालों पर सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं. इसके लिए एक नंबर भी जारी किया गया है. जिसके माध्यम से अवैध शराब के संबंध में शिकायत की जा सकती है.

Immediate action will be taken on illegal liquor
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल

By

Published : Mar 6, 2020, 8:20 PM IST

रायपुर: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अवैध शराब की तस्करी करने वालों पर सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं. निर्देश के बाद डीजीपी डीएम अवस्थी ने विशेष सेल का गठन किया है. इसके लिए डीजीपी ने पुलिस अधीक्षक सीआईडी अरविंद कुजूर को इस सेल का नोडल अफसर बनाया है. इसके लिए एक नंबर भी जारी किया गया है, जिसके माध्यम से राज्य के किसी भी क्षेत्र के नागरिक अवैध शराब की जानकारी देने के लिए इस फोन नंबर 9479190441 पर संपर्क कर सकते हैं.

शिकायत के लिए जारी किया गया है नंबर

इस नंबर पर लोग कभी भी अवैध शराब की बिक्री या परिवहन के संबंध में शिकायत कर सकते हैं. दिए गए नंबर पर लोग अवैध शराब की बिक्री और परिवहन की फोटो व्हाट्सअप भी कर सकते हैं. यह नंबर 24 घंटे चालू रहेगा, जिसमें शिकायत प्राप्त होते ही विशेष टीम की ओर से तत्काल कार्रवाई की जायेगी. इसमें शिकायतकर्ता का नाम और पहचान को पूरी तरह गुप्त रखा जाएगा.

सख्त कार्रवाई के निर्देश

बता दें कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अवैध शराब की बिक्री और परिवहन पर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं. सीएम के निर्देश के बाद पुलिस महानिदेशक डीएम अवस्थी ने भी अवैध शराब की बिक्री होने पर संबंधित थाना प्रभारी को निलंबित करने के निर्देश दिए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details