रायपुर : पश्चिम बंगाल में डॉक्टरों के साथ मारपीट मामले को लेकर डॉक्टर्स हड़ताल पर हैं. डॉक्टर्स ने अम्बेडकर अस्पताल से लेकर नगर घड़ी चौक तक रैली निकली.
डॉक्टर्स ने रैली निकालकर जताया विरोध, कानून में बदलाव की कर रहे मांग - imi doctors
इंडियन मेडिकल एसोसिएशन रायपुर और जूनियर डॉक्टर एसोसिएशन सहित सभी के छात्र सड़क पर उतरे हैं. वे कानून में बदलाव करने की मांग कर रहे है.
इंडियन मेडिकल एसोसिएशन रायपुर और जूनियर डॉक्टर एसोसिएशन सहित सभी के छात्र सड़क पर उतरे हैं. छात्र कानून में बदलाव की मांग कर रहे हैं. डॉक्टर्स का कहना कि वे खुद को संरक्षित महसूस नहीं कर रहे हैं.
प्रोफेसर दे चुके हैं इस्तीफा
जूनियर डॉक्टर ने बताया कि कोलकाता में एनआरएस मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में डॉक्टरों के खिलाफ हिंसा को लेकर बंगाल में दो प्रोफेसर ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. प्रोफेसर सैलाब कुमार मुखर्जी ने एनआरएस मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल कोलकाता के प्रिंसिपल मेडिकल सुपरिटेंडेंट सौरव चट्टोपाध्याय ने वाइस प्रिंसिपल पद से इस्तीफा दे दिया है.