रायपुर: छत्तीसगढ़ में ब्लैक फंगस यानी म्यूकोरमाइकोसिस (mucormycosis) के इलाज के लिए अब इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (Indian Medical Association ) भी आगे आया है. इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ने स्वास्थ्य सचिव को इस मामले में पत्र भी लिखा है.
ब्लैक फंगस या म्यूकोरमाइकोसिस (mucormycosis)के मरीजों का इलाज करेंगे IMA के डॉक्टर
इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (Indian Medical Association )ने भेजे गए लेटर में लिखा है कि वे ब्लैक फंगस के मरीजों का इलाज (Treatment of black fungus patients) करना चाहते हैं. इंडियन मेडिकल एसोसिएशन छत्तीसगढ़ के अध्यक्ष डॉ महेश सिन्हा व रायपुर ब्रांच के अध्यक्ष डॉ विकास अग्रवाल की संस्था AOI की रायपुर छत्तीसगढ़ शाखा ने अपने सदस्यों की तरफ से शासकीय अस्पतालों में सेवाएं देने की सहमति दी है. कान, नाक, गला रोग स्पेशलिस्ट ने बिना वेतन के अपनी सेवाएं देने की बात कही है.
छत्तीसगढ़ में लगातार बढ़ रहे ब्लैक फंगस के मरीज
छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमित मरीजों (corona infected patients in chhattisgarh) के आंकड़े लगातार कम हो रहे हैं. लेकिन पोस्ट कोविड बीमारियां (post covid diseases) लगातार लोगों में देखने को मिल रही है. ब्लैक फंगस से संक्रमण के मामले प्रदेश में तेजी से बढ़ रहे हैं. राज्य मेंअबतक ब्लैक फंगस के 276 मरीज मिल चुके हैं. इसमें से अबतक 13 मरीज डिस्चार्ज हो चुके हैं. प्रदेश में ब्लैक फंगस से 17 मरीजों की मौत हो चुकी है.
शासकीय अस्पतालों में डॉक्टरों के ऑपरेशन और इलाज के बाद भी ब्लैक फंगस के मरीजों की संख्या बढ़ने के बाद IMA ने अब लोगों का इलाज करने का मन बनाया है. IMA के डॉक्टर शहर के अलग-अलग अस्पतालों में अवैतनिक सेवाएं देंगे.