रायपुरः राजधानी के खमतराई थाना क्षेत्र में शुक्रवार को अनाधिकृत रूप से रेलवे आरक्षित टिकट बेचने वाले दलालों के खिलाफ पुलिस ने छापामार कार्रवाई की. पुलिस ने मौके से एक आरोपी सहित लाखों रुपए के टिकट जब्त किए हैं.
रायपुरः राजधानी में रेलवे का एक अवैध टिकट दलाल गिरफ्तार - अवैध टिकट दलाल के खिलाप छापामार कार्रवाई
रायपुर के श्रीनगर इलाके से पुलिस ने शुक्रवार को रेलवे के अवैध टिकट दलाल को गिरफ्तार किया. मौके से लाख रुपए का ई-टिकट भी बरामद किया है.
पुलिस को रेल के आरक्षित टिकट की दलाली की मुखबिर से सूचना मिली थी. इसके मुताबिक पुलिस टीम ने आरोपी के श्रीनगर एरिया में स्थित सोमी इंटरनेट कैफे में दबिश दी थी.
अलग- अलग आईडी से बुक किया टिकट
पुलिस ने मामले में अवैध टिकट दलाली करने वाले कपिल कुमार गुहिया को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपी के पास से कुल 59 नग रेलवे आरक्षित टिकटें बरामद की है, जिसकी अनुमानित कीमत लगभग 1 लाख 14 हजार रुपए बताई जा रही है. साथ में एक कम्प्यूटर, मोबाइल और 11 सौ रुपए नकद जब्त किया है. आरोपी ने इन टिकटों को 8 नग अलग-अलग पर्सनल आईडी के द्वारा IRCTC के साइट से बुक किया है. कानूनी कार्रवाई के लिए आरोपी कपिल को रेलवे सुरक्षा बल को सौंप दिया गया है, जिसे शनिवार कोर्ट में पेश किया जाएगा.