अभनपुर/रायपुर:अभनपुर के ग्राम पंचायत चंपारण के आश्रित ग्राम डंगनिया में सड़क बनाने वाले ठेकेदार ने ग्रामीणों को तालाब बनाने के झांसे में रखकर माउन्टेन मशीन लगाकर अवैध मुरम की खुदाई शुरू कर दी. इसकी जानकारी अधिकारियों को देने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हो रही है.
अभनपुर : अवैध रूप से निकाली जा रही मुरम, शिकायत के बाद भी नहीं हो रही कार्रवाई - मुरम की अवैध खुदाई
ठेकेदार द्वारा अवैध रूप से मुरम निकाली जा रही है, वहीं इसकी शिकायत करने के बाद भी अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है.
मुरुम का अवैध परिवहन
इसके साथ ही सड़क पर हाईवा से मुरम परिवहन किया जा रहा है. इसकी जानकारी राजस्व अधिकारी और खनिज विभाग के अधिकारी को दी गई, जिसके बाद भी अधिकारी-कर्मचारी मौके पर नहीं पहुंचे और न ही कोई कार्रवाई की.
वहीं ग्रामीणों ने कहा कि पंचायत की अनुमति के बाद मुरुम निकासी की जा रही है. वहीं जब इस संबंध में ग्राम पंचायत चम्पारण के सरपंच प्रतिनिधि संतोष साहू से बात करने पर उन्होंने कहा कि पंचायत ने कोई अनुमति नहीं दी है.
Last Updated : Dec 8, 2019, 11:25 PM IST