रायपुर: अभनपुर क्षेत्र में अवैध मुरुम खनन का कारोबार धड़ल्ले से चल रहा है. मुरम माफिया बेफिक्र होकर बिना किसी डर के मुरुम का उत्खनन कर रहे हैं. इसके बावजूद इन माफिया को रोकने के लिए प्रशासन की ओर से कोई कदम नहीं उठाया जा रहा है. खनिज विभाग के अधिकारी भी इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं.
धड़ल्ले से हो रहा मुरुम खनन अभनपुर के गातापार गांव में ग्राम पंचायत सरपंच द्वारा अवैध मुरुम खनन कर परिवहन किया जा रहा है. मौके पर मौजूद ट्रैक्टर ड्राइवर और जेसीबी चालक ने बताया कि गातापारा सरपंच बसंत कोसरे द्वारा मुरुम खनन किया जा रहा है. ड्राइवर ने बताया कि जिन ट्रैक्टरों को मुरुम के परिवहन के लिए लगाया गया है, उसका रजिस्ट्रशन नंबर भी साफ दिखाई नहीं दे रहा है.
पढ़ें: अभनपुर: मानसून से पहले फिर सक्रिय हुए मुरुम माफिया
हादसे की आशंका
बता दें, छत्तीसगढ़ में अवैध उत्खनन के मामले सामने आते रहते हैं. इससे पहले भी अभनपुर के केंद्री गांव में अवैध रूप से मुरुम की खुदाई की गई है. केंद्री में कुछ महीने पहले मनरेगा के तहत लगभग 9 लाख रुपये की लागत से तालाब में खुदाई का काम कराया गया था. मुरुम माफिया तालाब खुदाई के दौरान निकले मुरुम का परिवहन करने में लगे थे. 13 हाइवा से मुरुम का परिवहन किया जा रहा था. दरअसल, मुरुम माफिया पैसों की लालच में तय गाइडलाइन से ज्यादा खुदाई भी कर देते हैं, या जहां-तहां खुदाई कर देते हैं. जिससे बरसात में गड्ढे में पानी भर जाने से हादसे की आशंका बनी रहती है. वहीं तालाब गहरा होने से पर्यावरण को भी नुकसान होनी की आशंका रहती है.