छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

डबरी की मिट्टी से भरा जा रहा निजी जमीन, आरंग में धड़ल्ले से जारी है अवैध खनन

आरंग नगर पालिका के वार्ड क्रमांक 1 में अवैध खनन का काम जोर शोर से जारी है. आरोप है कि वार्ड पार्षद का पति ही इसे अंजाम दे रहा है.

Illegal mining
डबरी से मिट्टी उत्खनन

By

Published : Jun 1, 2020, 8:43 PM IST

रायपुर: आरंग के वार्ड क्रमांक 1 के घोंघई डबरी में पालिका परिषद में बिना किसी परमिशन के मिट्टी खनन का मामला सामने आया है. आरोप है कि वार्ड क्रमांक 1 की पार्षद धनेश्वरी के पति खिलावन निषाद मिट्टी का उत्खनन कर उसे बेच रहा है. वहीं कार्रवाई के नाम पर अब तक कुछ नहीं किया गया है.

खिलावन निषाद जेसीबी के जरिए मिट्टी की खुदाई करा रहा है, जिसे बाजार में बेचा जा रहा है. मामले में नगर पालिका अधिकारी सौरभ शर्मा ने बताया कि भविष्य में पानी की किल्लत से बचने के लिए कई डबरी और तालाबों का गहरीकरण का काम कराया जा रहा है, जिसमें राजस्व बचाने के लिए घोंघई डबरी के गहरीकरण का काम खुद के खर्च पर पार्षद धनेश्वरी के पति खिलावन निषाद को दिया गया है. यह पूरा काम नगर पालिका की देखरेख और मापदंड के अनुसार किया जा रहा है.

जांच की कही बात

सौरभ शर्मा का कहना है कि डबरी से कोई भी व्यक्ति अपने व्यय से मिट्टी निकाल सकता है. फिलहाल उन्होंने इस मामले की पूरी जानकारी जांच के बाद देने की बात कही है. बता दें कि उक्त डबरी में पिछले 4 से 5 दिनों में दिन और रात मिट्टी का उत्खनन हो रहा है. जबकि इस कार्य के लिए परिषद में किसी भी प्रकार का प्रस्ताव पास नहीं किया गया है. इसके कारण कई जनप्रतिनिधि भी दबी जुबान से इसका विरोध कर रहे हैं.

प्रदेश में इस तरह के और भी अवैध खनन के मामले आते रहे हैं, जिसमें जिम्मेदार मूकदर्शक बने रहते हैं. अब देखना होगा कि इस मामले में जिम्मेदार कब सुध लेते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details