रायपुर:कोविड 19 के संक्रमण को देखते हुए पूरे देश में लॉकडाउन है, जिसके तहत सरकार लगातार लोगों से घरों में ही रहने की अपील कर रही है. इधर इस दौरान भी रेत माफियाओं के हौसले बुलंद हैं. अभनपुर में लॉकडाउन के दौरान भी धड़ल्ले से रेत का अवैध उत्खनन और परिवहन जारी है.
बता दें कि अभनपुर के कोलियारी गांव से लगे महानदी से रेत का अवैध उत्खनन और परिवहन किया जा रहा है. जानकारी के मुताबिक महानदी से लगी नर्सरी से रेत की निकासी कर परिवहन किया जा रहा था, जिसकी जानकारी मिलने पर ग्रामीण मौके पर पहुंचे. उन्होंने देखा कि मौके पर मौजूद 7 ट्रैक्टरों में रेत की लोडिंग की जा रही थी.