छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

रायपुर: लॉकडाउन के दौरान भी रेत का अवैध उत्खनन और परिवहन जारी - raipur news

लॉकडाउन के दौरान भी अभनपुर में रेत माफियाओं के हौसले बुलंद हैं. यहां धड़ल्ले से रेत का अवैध उत्खनन और परिवहन लगातार जारी है. वहीं अभनपुर एसडीएम सूरज साहू ने इस पर सख्त कार्रवाई करने की बात कही है.

Illegal mining and transportation of sand during lockdown in raipur
लॉकडाउन के दौरान भी रेत का अवैध खनन और परिवहन जारी

By

Published : Apr 14, 2020, 2:54 PM IST

रायपुर:कोविड 19 के संक्रमण को देखते हुए पूरे देश में लॉकडाउन है, जिसके तहत सरकार लगातार लोगों से घरों में ही रहने की अपील कर रही है. इधर इस दौरान भी रेत माफियाओं के हौसले बुलंद हैं. अभनपुर में लॉकडाउन के दौरान भी धड़ल्ले से रेत का अवैध उत्खनन और परिवहन जारी है.

जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंचे ग्रामीण

बता दें कि अभनपुर के कोलियारी गांव से लगे महानदी से रेत का अवैध उत्खनन और परिवहन किया जा रहा है. जानकारी के मुताबिक महानदी से लगी नर्सरी से रेत की निकासी कर परिवहन किया जा रहा था, जिसकी जानकारी मिलने पर ग्रामीण मौके पर पहुंचे. उन्होंने देखा कि मौके पर मौजूद 7 ट्रैक्टरों में रेत की लोडिंग की जा रही थी.

लॉकडाउन का उल्लंघन कर रहे लोगों पर सख्त कार्रवाई

ग्रामीणों को देखते ही ट्रैक्टर चालक और लोडिंग कर रहे लोग मौके पर ही ट्रैक्टर छोड़कर फरार हो गए. इधर अभनपुर एसडीएम सूरज साहू ने अवैध उत्खनन और लॉकडाउन के उल्लंघन के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं. अवैध परिवहन में लगे ट्रैक्टर मालिकों के खिलाफ गोबरा नवापारा थाने में FIR दर्ज करने की बात भी कही गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details