रायपुर: गरियाबंद के मैनपुर में उदंती टाइगर रिजर्व में ओडिशा के लोगों द्वारा जंगल काटकर बसाहट बनाने का मामला सामने आया है. मामला सामने आने का बाद वन मंत्री मोहम्मद अकबर ने एक जांच दल गठित कर मौके के मुआयने के लिए भेजा था.
उदंती अभयारण्य में सैकड़ों पेड़ों की बलि पर सीएम ने क्या कहा, देखें - पेड़ों के काट बसाहट बना रहे हैं
गरियाबंद जिले के उदंती टाइगर रिजर्व मैनपुर में कुछ लोग जंगल में अवैध कटाई कर रहे हैं. बताया जा रहा है कि तस्कर पेड़ों को काट कर बसाहट बना रहे हैं. इसकी शिकायत के के बाद वन मंत्री मोहम्मद अकबर ने जांच के आदेश दिए हैं.
जांच टीम दो दिनों तक जंगलों का मुआयना कर वापस लौट आई है. हालांकि, मामले में जांच दल ने अभी तक कोई रिपोर्ट वन विभाग को नहीं दी है. इस जांच दल के साथ ETV भारत की टीम भी 2 दिनों तक जंगल में मौजूद थी.
ETV भारत ने मुख्यमंत्री से किया सवाल
ETV भारत की टीम ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से सवाल करते हुए पूछा कि इस मामले में आखिर सरकार आगे क्या कार्रवाई करने जा रही है. जिसपर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बताया कि इस वन कटाई और बसाहट पर वन विभाग द्वारा कार्रवाई की गई है. साथ ही इस बात की जानकारी पड़ोसी राज्य ओडिशा की सरकार को भी दे दी गई है.