रायपुर:एक तरफ कोरोना काल में दुनियाभर में अर्थ व्यवस्था पर काफी बुरा असर पड़ा है, कई बड़ी कंपनियों को भी आय में काफी कमी हुई है, इसका सीधा असर वहां काम कर रहे कर्मचारियों की नौकरियों पर भी पड़ा, लेकिन इस विपरित परिस्थिति में आईआईएम रायपुर का प्लेसमेंट (IIM Raipur students placement) काफी जोरदार रहा है. IIM रायपुर में 2019-21 बैच के छात्रों ने कई बड़ी कंपनियों में इस दौरान अच्छे-खासे पैकेज में नौकरियां हासिल की हैं. इस साल 245 स्टूडेंट रजिस्टर्ड थे, जिनमें सभी को प्लेसमेंट मिला है.
इस साल का सर्वाधिक पैकेज 30 लाख रहा
आईआईएम से मिली जानकारी के मुताबिक इस साल 140 से ज्यादा कंपनियों ने प्लेसमेंट के लिए संपर्क किया. इनमें मार्केटिंग, फायेनेंस, आईटी, समेत कई सेक्टर की बड़ी कंपनियां शामिल हैं. इस साल सबसे ज्यादा 30 लाख रुपए के पैकेज में जॉब एक स्टूडेंट को मिली है.वहीं औसत पैकेज की बात की जाए तो 15.11 लाख रुपए का रहा है.
सबसे ज्यादा आईटी सेक्टर में मिली नौकरियां
आईआईएम रायपुर के कैंपस प्लेसमेंट में सबसे ज्यादा आईटी सेक्टर में नौकरियां मिली है, जो कि कुल प्लेसमेंट का 37 फीसदी रहा. इसके अलावा BFSI सेक्टर में भी इस बार अच्छी खासी नौकरियां लगी जो कुल प्लेसमेंट का 18 फीसदी है. वहीं स्ट्रेटजी और कंसल्टिंग के लिए भी 14 फीसदी युवा चुने गए.
नियुक्ति के लिए शिक्षक अभ्यर्थियों का हल्लाबोल, सिर मुंडवाया और जूते पॉलिश किए