छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

national convention of Congress 2023: कांग्रेस राष्ट्रीय अधिवेशन में सुरक्षा प्रभारी होंगे IG आरिफ शेख, ऐसी है सुरक्षा की तैयारियां !

कांग्रेस के राष्ट्रीय अधिवेशन राजधानी रायपुर में होने जा रहा है. यह अधिवेशन 24 से 26 फरवरी के बीच होगा. जिसमें कांग्रेस के तमाम दिग्गज नेता रायपुर पहुंचेंगे. इसकी तैयारियां भी जोरो जोरों पर है. इस पूरे अधिवेशन में सुरक्षा की जिम्मेदारी रायपुर रेंज आईजी आरिफ शेख को सौंपी गई है.

national convention of Congress 2023
कांग्रेस का राष्ट्रीय अधिवेशन 2023

By

Published : Feb 19, 2023, 5:23 PM IST

कांग्रेस अधिवेशन के सुरक्षा प्रभारी होंगे IG आरिफ शेख

रायपुर:छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में 3 दिनों तक कांग्रेस का राष्ट्रीय अधिवेशन होना है. कांग्रेस के 85 वें अधिवेशन में देशभर के कांग्रेसी नेता शामिल होंगे. जिसमें राष्ट्रीय अध्यक्ष मलिकार्जुन खरगे, सोनिया गांधी, राहुल गांधी समेत दिग्गज कांग्रेसियों के नाम शामिल है.

80 से अधिक इंस्पेक्टरों की लगाई ड्यूटी: छत्तीसगढ़ पुलिस विभाग इस अधिवेशन के दौरान सुरक्षा के ऊपर खास नजर रखे हैं. जगह जगह पुलिस की व्यवस्था रहेगी. कई आईपीएस अफसरों समेत राज्य प्रशासनिक सेवा के अफसरों की भी तैनाती की गई. जिसमें 51 डीएसपी रैंक के अधिकारी सुरक्षा में तैनात रहेंगे. वही 80 से अधिक इंस्पेक्टरों की ड्यूटी लगाई गई है. इसके अलावा 2 डीआईजी, 6 एसपी और कमांडेंट, 17 एडिशनल एसपी समेत कई पुलिस अफसर शामिल रहेंगे.



यातायात की जिम्मेदारी इन अफसरों पर:रायपुर में होने वाले इस अधिवेशन में देशभर के कांग्रेसी नेता शामिल होंगे. इस बीच इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय के सामने जोरा में सभा का भी आयोजन होगा. वहीं अधिवेशन का स्थल नवा रायपुर में है. ऐसे में यातायात व्यवस्था के लिए 8 अफसरों को शामिल किया गया है. इसमें पुलिस अधीक्षक पीटीएस मैनपाट सरगुजा राजकुमार मिंज, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कोरबा अभिषेक वर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सारंगढ़ बिलाईगढ़ महेश्वर नाग, उप पुलिस अधीक्षक बेमेतरा कमल नारायण शर्मा, उप पुलिस अधीक्षक सरगुजा कामता सिंह दीवान, उप पुलिस अधीक्षक दुर्ग सतीश ठाकुर, उप पुलिस अधीक्षक दुर्ग निलेश द्विवेदी, उप पुलिस अधीक्षक बिलासपुर संजय साहू को यातायात की कमान सौंपी गई है.

यह भी पढ़ें:Congress National Convention कांग्रेस महाधिवेशन की युद्ध स्तर पर चल रही तैयारी, आज रायपुर पहुंच रही कुमारी शैलजा

कुमारी शैलजा पहुंचीं रायपुर: कांग्रेस के राष्ट्रीय अधिवेशन के लिए राष्ट्रीय नेताओं का छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर पहुंचना जारी हैं. पार्टी ने कई नेताओं को अधिवेशन का कार्यभार सौंपा है. रविवार की शाम कांग्रेस प्रदेश प्रभारी कुमारी शैलजा भी रायपुर पहुंचीं. जहां वे महाअधिवेशन की तैयारियों को लेकर समीक्षा बैठक करेंगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details