रायपुरःरायपुर (Raipur Range) रेंज के आईजी आनंद छाबड़ा (IG Anand Chhabra) ने 5 जिलों के एसपी की बैठक (SP meeting) ली है. उन्होंने चिटफंड (Chit fund) के फरार आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी (Arrest) के निर्देश दिए हैं. छाबड़ा ने कहा कि दूसरे राज्यों से आने वाले धान पर कार्रवाई की जाए. इसके साथ ही नशे के सामानों की तस्करी (smuggling of drugs) पर रोक लगाई जाए.
Raipur Police in Action: चिटफंड के फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के आईजी आनंद छाबड़ा ने दिए निर्देश - 24 घंटे पुलिस बल की तैनाती
रायपुर रेंज (Raipur Range) के आईजी आनंद छाबड़ा (IG Anand Chhabra) ने 5 जिलों के एसपी की बैठक(SP meeting) ली है. इस मीटिंग में उन्होंने चिटफंड (Chit fund) के फरार आरोपियों की गिरफ्तारी(Arrest) और नशे के सामान की तस्करी (smuggling of drugs) पर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं.
आईजी आनंद छाबड़ा ने दिए निर्देश
खासकर गांजे जैसे मादक पदार्थों की तस्करी के लिए राज्य के बार्डर (Border) पर 24 घंटे पुलिस बल की तैनाती (24 hour police force deployment) की जाए. रायपुर इलाके में जुआ, सट्टा समेत अवैध कार्यों पर रोक लगाने के उन्होंने निर्देश दिए हैं.
बता दें कि बैठक के दौरान रायपुर, महासमुंद,धमतरी और बलौदाबाजार समेत गरियाबंद के एसपी मौजूद थे.