IFS officers transferred: 9 आईएफएस अधिकारियों का तबादला, ओपी यादव को दी गई कैम्पा की जिम्मेदारी
IFS officers transferred छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव से पहले तबादलों का सिलसिला जारी है. राज्य सरकार ने 9 आईएफएस अधिकारियों का तबादला किया है. यह आदेश छत्तीसगढ़ शासन के वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग की तरफ से जारी किया गया है.
आईएफएस अधिकारियों का तबादला
रायपुर: छत्तीसगढ़ सरकार ने 9 सीनियर आईएफएस अधिकारियों का ट्रांसफर किया है. सरकार ने 5 साल बाद कैम्पा प्रमुख के रूप में नई नियुक्ति की है. वी श्रीनिवास राव के पीसीसीएफ बनने के बाद सरकार ने ओपी यादव को कैम्पा की जिम्मेदारी सौंपी है. यह आदेश छत्तीसगढ़ के वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग के अपर सचिव आरके चंचलानी द्वारा जारी किया गया है.
इन अधिकारियों के बदले गए प्रभार
- व्ही शेट्टेपनावर- अपर प्रधान मुख्य वन संरक्षक एवं नोडल अधिकारी मिशन लाइफ कार्य. प्रधान मुख्य वन संरक्षक छत्तीसगढ़ नया रायपुर से उन्हें अपर प्रधान मुख्य वन संरक्षक उत्पादन एवं नोडल अधिकारी मिशन लाइव कार्य प्रधान मुख्य वन संरक्षक छत्तीसगढ़ नया रायपुर की जवाबदारी सौंपी गई है.
- अरुण कुमार पाण्डेय- अपर प्रधान मुख्य वन संरक्षक एवं सदस्य सचिव (छ.ग. राज्य जैव-विविधता बोर्ड) एवं संयुक्त वन प्रबंधन तथा नोडल अधिकारी, छ.ग. राज्य जलवायु परिवर्तन प्रकोष्ठ से अपर प्रधान मुख्य वन संरक्षक (विकास/योजना) एवं सदस्य सचिव (छ.ग. राज्य जैव-विविधता बोर्ड) तथा नोडल अधिकारी, छ.ग. राज्य जलवायु परिवर्तन प्रकोष्ठ किया गया.
- ओपी यादव- अपर प्रधान मुख्य वन संरक्षक (संरक्षण) एवं अतिरिक्त प्रभार अपर प्रधान मुख्य वन संरक्षक (उत्पादन) अरण्य भवन नवा रायपुर अटल नगर से अपर प्रधान मुख्य वन संरक्षक एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी, कैम्पा, अरण्य भवन, नवा रायपुर अटल नगर (प्रतिनियुक्ति पर) किया गया है.
- राजेश कुमार पांडे- मुख्य वन संरक्षक इको-टूरिज्म (पारिस्थितिकी पर्यटन), अरण्य भवन नवा रायपुर अटल नगर से मुख्य वन संरक्षक (वन्यप्राणी) एवं परियोजना संचालक इंद्रावती टायगर रिजर्व, जगदलपुर किया गया है.
- एस.पी पैकरा- मुख्य वन संरक्षक (बांस मिशन) अरण्य भवन नवा रायपुर अटल नगर से प्रभारी अपर प्रधान मुख्य वन भवन, नवा रायपुर अटल नगर संरक्षक (संरक्षण), अरण्य किया गया है.
- बी.पी. सिंह- मुख्य वन संरक्षक वृत्त दुर्ग से मुख्य वन संरक्षक (सर्तकता / शिकायत) कार्या. प्रधान मुख्य वन संरक्षक, अरण्य भवन नवा रायपुर अटल नगर किया गया है.
- श्री एस वेंकटाबलम- मुख्य वन संरक्षक एवं संयुक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी, कैम्पा, अरण्य भवन, नवा रायपुर अटल, (प्रतिनियुक्ति पर) से मुख्य वन संरक्षक (बांस मिशन) अरण्य भवन नया रायपुर अटल नगर में किया गया है.
- के मैचियो- वन संरक्षक (सर्तकता / शिकायत) कार्या. प्रधान मुख्य वन संरक्षक, अरण्य भवन, नवा रायपुर अटल नगर से प्रभारी मुख्य वन संरक्षक (वन्य प्राणी) एवं क्षेत्रीय निदेशक उदंती सीतानदी टाइगर रिजर्व रायपुर किया गया है.
- दिलराज प्रभाकर- वन संरक्षक विकास योजना अरण्य भवन नवा रायपुर अटल नगर से प्रभारी मुख्य वन संरक्षक दुर्ग किया गया है.