छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

CORONA LIVE UPDATE: कोरोना का बढ़ रहा खतरा, मंगलवार को मिले 1 हजार 839 नए मरीज - छत्तीसगढ़ में कोरोना के नए केस

CORONA LIVE UPDATE
कोरोना का बढ़ रहा खतरा

By

Published : Nov 25, 2020, 7:03 AM IST

06:06 November 25

छत्तीसगढ़ में मंगलवार को मिले 1 हजार 839 नए मरीज

रायपुर: छत्तीसगढ़ में मंगलवार को 1 हजार 829 नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान की गई है. वहीं 827 मरीजों को स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया है. राज्य में स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज मरीजों की संख्या 2 लाख 17 हजार 74 है. वहीं एक्टिव मरीजों की संख्या 22 हजार 815 है. छत्तीसगढ़ में कोरोना की रफ्तार बेकाबू होती जा रही है. छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस से 2 लाख 27 हजार 326 लोग संक्रमित हो चुके हैं, वहीं अब तक प्रदेश में 2 हजार 767 लोगों की मौत हो चुकी है. जिले में मंगलवार को कोरोना से 15 लोगों की मौत हो गई. 

  • छत्तीसगढ़ में डेथ रेट 1.21% है.
  • छत्तीसगढ़ में रिकवरी रेट 88.74% है. 

कोरोना के जिलेवार आंकड़े 

जिलानए केसमौतकुल केस
रायपुर 220 3 45361
बिलासपुर 119 0 14114
दुर्ग 130 3 18407
राजनांदगांव 155 1 14812
बालोद 98 1 6553
बेमेतरा 35 0 3488
कबीरधाम 36 1 4715
धमतरी 58 0 5869
बलौदाबाजार 93 2 6666
महासमुंद 92 0 5624
गरियाबंद 26 0 3294
रायगढ़ 167 3 17451
कोरबा 153 0 12397
जांजगीर-चांपा 149 1 15003
मुंगेली 29 0 3426
गौरेला-पेंड्रा- मरवाही 5 0 747
सरगुजा 43 0 5530
कोरिया 20 0 3614
सूरजपुर 28 0 3987
बलरामपुर 17 0 2550
जशपुर 35 0 2494
बस्तर 25 0 7095
कोंडागांव 9 0 4090
दंतेवाड़ा 29 0 5352
सुकमा 12 0 3562
कांकेर 30 0 5191
नारायणपुर 3 0 1857
बीजापुर 10 0 3479
अन्य 3   364
टोटल 1829 15 227326

ABOUT THE AUTHOR

...view details